








बीकानेर Abhayindia.com कोविड-19 की स्थितियों को देखते हुए रेल यातायात के ब्रेक लग रहा है।
रेलवे कई ट्रेनों का संचालन रद्द कर रहा है। नागालैंड राज्य सरकार की ओर से की गई अनुशंसा के आधार पर रेलवे ने ट्रेन संख्या 05909/05910, डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन का 09 मई से दिमापुर स्टेशन से अस्थाई तौर पर ठहराव रद्द कर बोकाजान स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्ठ वाण्ज्यि मंडल प्रबंधक अनिल रैना के अनुसार ट्रेन संख्या 05909, डिब्रूगढ़-लालगढ़ ट्रेन बोकाजान स्टेशन पर दोपहर 03:42 बजे आएगी और 03:44 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 05910, लालगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन बोकाजान स्टेशन पर सुबह 08:50 बजे आएगी और 08:52 बजे प्रस्थान करेगी।





