बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित एन्जैल इंग्लिश सै. स्कूल में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत शुक्रवार को नर्सरी के बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में बालमन का सबसे लोकप्रिय गीत ‘लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा…’ पर मनमोहक डांस की प्रस्तुति देकर सभी को रोमांचित कर दिया। डांस के दौरान मंच पर और मंच के सामने बच्चों को गीत के साथ सुर-ताल देखते ही बनता है। देखें ये वीडिय़ो :-
शंभू-शेखर सकसेना राज्य स्तरीय साहित्य-पत्रकारिता पुरस्कार समारोह 27 को, डॉ. कल्ला होंगे मुख्य अतिथि
कलक्टर को इस दफ्तर में नहीं मिला कोई भी अफसर, फिर लगाए फोन तो…