










बीकानेर Abhayindia.com अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ निदेशालय एवं चिकित्सा शिक्षा के संयुक्त मंच द्वारा लैब टेक्नीशियन संवर्ग के पदनाम संशोधन की अधिसूचना जारी करने, स्टाफिंग पैटर्न में संशोधन, विशेष वेतन सहित अन्य लंबित मांगों के लिए मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री, प्रमुख शासन सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) को ज्ञापन देकर वार्ता के लिए अनुरोध किया था। प्रमुख शासन सचिव के निर्देश पर निदेशालय स्तर की वार्ता के लिए उप निदेशक अराजपत्रित ने बजरंग कुमार सोनी प्रदेशाध्यक्ष सहित 5 सदस्य प्रतिनिधिमंडल को 15 मई को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है।
संयुक्त मंच के प्रदेश संयोजक बजरंग कुमार सोनी ने बताया कि लैब टेक्नीशियन संवर्ग के पदनाम संशोधन को वित्त विभाग द्वारा मंजूरी मिल चुकी है लेकिन अधिसूचना आज दिनांक तक जारी नहीं हुई। राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज एवं संलग्न अस्पतालों में ओपीडी समय के पश्चात एक घंटा अतिरिक्त सैंपल संग्रहण के आदेश जारी किए हैं लेकिन लैब कार्मिकों पर कार्य का अत्यधिक दबाव पहले से ही बना हुआ है।
सोनी ने बताया कि स्टाफिंग पैटर्न वर्ष 2008 के अनुरूप ही पदों की स्वीकृति जारी की जा रही है जिसके कारण क्रमोन्नत चिकित्सा संस्थानों में लैब टेक्नीशियन संवर्ग के पदों में बढ़ोतरी के बजाय कटौती की जा रही है। इसी प्रकार विशेष वेतन समकक्ष रेडियोग्राफर संवर्ग से आधा ही स्वीकृत है। लैब टेक्नीशियन संवर्ग की वेतन विसंगति सहित इन सभी ज्वलंत मुद्दों पर राज्य सरकार से 15 मई को वार्ता की जाएगी।





