Monday, November 25, 2024
Hometrendingबीकानेर के कोठारी अस्पताल को ऊर्जा सरंक्षण में राजस्थान में द्वितीय पुरस्कार...

बीकानेर के कोठारी अस्पताल को ऊर्जा सरंक्षण में राजस्थान में द्वितीय पुरस्कार  

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2018 के लिए बीकानेर के कोठारी अस्पताल को पुरस्कृत किया गया है। अस्पताल के महाप्रबन्धक दिनेश आचार्य ने बताया कि कोठारी अस्पताल को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा प्रति वर्ष ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में विषेष कार्य करने वाले उद्योगों व संस्था को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

कोठारी अस्पताल को वर्ष 2016 को प्रथम एवं 2017 में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ था। महाप्रबंधक आचार्य ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों व स्टॉफ  द्वारा बिजली बचत के कार्य में पूर्ण रूप सहयोग प्रदान किया गया।कोठारी अस्पताल द्वारा सामाजिक सरोकार गतिविधियों में अग्रणी भूमिका रही है। इसी के तहत अस्पताल में ऊर्जा संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

जयपुर में हुए पुरस्कार वितरण समारोह में कोठारी अस्पताल की तरफ से महाप्रबन्धक दिनेश आचार्य एवं मोहनसिंह फगेडिय़ा सेवानिवृत मुख्य अभियन्ता, जोधपुर वितरण निगम ने पुरस्कार प्राप्त किया।

गहलोत सरकार में इन दिग्गज नेताओं को मिल सकती है मिनिस्ट्री…

तीन राज्यों में जीते 519 विधायक, इनमें से 400 करोड़पति

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular