Tuesday, December 24, 2024
Hometrendingकोलकाता के नव निर्वाचित पार्षद विजय ओझा का बीकानेर में सम्‍मान

कोलकाता के नव निर्वाचित पार्षद विजय ओझा का बीकानेर में सम्‍मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के मोहता चौक में संस्कृति पाटा में कोलकाता के नव निर्वाचित पार्सद विजय ओझा का स्वागत व अभिनंदन बीकानेर के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किया गया। अपने स्वागत भाषण में पार्षद विजय ओझा ने कहा कि बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब के अंतर्गत मुझे अल्प समय में जो यहाँ की जनता ने मुझे जो सम्मान व प्यार मुझे दिया है वह मैं कभी नहीं भुला सकता।

Vijay Ojha Councilor Kolkata
Vijay Ojha Councilor Kolkata

ओझा का अभिनंदन करते हुए वरिष्‍ठ भाजपा नेता रिखब दास बोड़ा, बबला महाराज जोशी, सुन्दरलाल जोशी, मांगीलाल जोशी, रामेश्वर जोशी, मेघराज जोशी, अशोक जोशी, राम आचार्य, केशव पुरोहित, मेघातिथि जोशी, बृजमोहन पुरोहित, सत्यनारायण जोशी, महेन्द्र जोशी, रमणलाल आचार्य, अमरचंद आचार्य ने स्वागत किया। संस्कृति पाटा मण्डल के राजकुमार जोशी ने सभी का आभार जताया। फ़ोटो : SN joshi मीडिया

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular