







कोलकाता Abhayindia.com कोरोना संक्रमण के इस दौर में रक्त की कमी नहीं रहे, इसी उद्देश्य से रविवार को रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।
आयोजन से जुड़े वार्ड 23 के सभापति स्वपन बर्मन के अनुसार रक्तदान शिविर सुबह 10 से 2 बजे तक बांसतल्ला के श्रीबलदेवजी मंदिर के समीप लगाया जाएगा। आयोजन को लेकर विवेक सोनकर, राज दम्मानी, राज गुप्ता, राहुल गोस्वाामी, इशु भादाणी आदि भागीदारी निभा रहे हैं।
रिपोर्ट : कोलकाता से नारायण भूतड़ा



