








कोलकाता Abhayindia.com महानगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सेवावार भी मुस्तैदी के साथ आगे कदम बढ़ा रहे हैं। ताकि जरुरतमंदों को भूखा नहीं सोना पड़े। शौर्य लक्ष्मी फाउण्डेशन ने भोजन की व्यवस्था करने साथ ही जरुरत पडऩे पर आवश्यकता वाले बच्चों की फीस भरने का भी संकल्प लिया है।
वहीं ऑक्सीजन की कीम से उखड़ रही सांसों को बचाने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट के सेंटेनरी अस्पताल में ऑक्सीजन भंडारण के प्लांट स्थापित किया जा रहा है। कई संस्थाएं सेनेटाइजर, मास्क का वितरण कर रही है। तो कई सेवादार प्राणवायु की निशुल्क सेवा दे रहे हैं। सीएम ममता बनर्जी के आह्वान पर पोस्ता क्षेत्र में जरुरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया जा रहा है। कोरोना को लेकर चल रहे प्रयासों पर प्रस्तुत है,अभय इंडिया के कोलकाता ब्यूरो चीफ सच्चिदानंद पारीक की यह रिपोर्ट…
प्रभावित परिवारों को भोजन का संकल्प…
आज के इस दौर में जब परिवार के अपने ही विपरित परिस्थितियों के कारण पूरी तरह से साथ नहीं निभा पा रहे। ऐसे में शौर्य लक्ष्मी फाउण्डेशन नाम की संस्था कोविड़ 19 से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आई है। युवाओं की इस टीम ने प्रभावित परिवार की मदद के लिए सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था के साथ जरुरत पडऩे पर उनके बच्चों की स्कूली फीस भरने का संकल्प लिया है।
संस्था के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने बताया कि कोविड़-19 से पीडि़त होने के बाद कई परिवारों के सामने भोजन को लेकर समस्या सामने आ रही है। ऐसे में संस्था ने कोरोना पीडि़त परिवारों को उबारने के लिए सुबह-शाम भोजन की व्यवस्था शुरू की है। संस्था के उपाध्यक्ष शुभम उपाध्याय के नेतृत्व में कोलकाता से गिरीराज मूंधड़ा, रोहित सिंह, विक्की साव और हावड़ा से करण सिंह, प्रवीण शर्मा और आब्बिद सरफराज इस व्यवस्था को संचालित करने में जुटे है। यह सेव पूरी तरह से निशुल्क है।
अनुसार फाउंडेशन के महासचिव गजानंद बाहेती, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा की देखरेख में यह सेवा हावड़ा एसी मार्केट, फजीर बाजार, मल्लिक फाटक, हावड़ा मैदान, शिबपुर सहित कोलकाता के जोड़ाबागान, पोस्ता, नीमतल्ला स्ट्रीट, कलाकार स्ट्रीट, चित्तपुर, ग्रीस पार्क, उल्टाडांगा, लेक टाउन इलाके में चलाई जा रही है।
तो कराएंगे फीस जमा…
अभिषेक के अनुसार उनकी संस्था आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों के बच्चों की स्कूल की फीस भी जमा कराएगी। संस्था गरीब-जरुरतमंद लोगों को ना सिर्फ कोरोना से बचने के लिए जागरुक कर रही है बल्कि उन्हें उनकी जरुरत अनुसार राशन किट, मॉस्क , सैनेटाइजर और अन्य उपयोगी दवा भी उपलब्ध करा रही है।
सीएम के आह्वान पर हुई पहल…
सीएम ममता बनर्जी के आह्वान पर पोस्ता बाजार मर्चेंट एसोसिएशन ने बुधवार से जरुरतमंद लोगों के लिए भोजन की सेवा शुरू की। रोटी वाली गाड़ी के माध्यम से आज इस सेवा के पहले दिन लगभग 700 को भोजना कराया गया।
पोस्ता नया रास्ता के पास रोटी वाली गाड़ी लगाकार संस्था के महासचिव विश्वनाथ अग्रवाल, अतिरिक्त महासचिव संदीप अग्रवाल, पवन मोदी, संयुक्त सचिव गौतम गुप्ता , कोषाध्यक्ष मनोज जालान ने अपने हाथों से लोगों को भोजन कराया। सामान्य स्तर पर मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों के साथ- साथ फुटपाथ पर गुजर -बसर करने वाले लोगों ने भोजन सेवा का लाभ उठाया। संस्था की पहल की सराहना की। महासचिव विश्वनाथ अग्रवाल ने बताया कि नवान्न में बीते दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से खास मुलाकात के दौरान जरुतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था करने का आह्वान किया था।
इसके बाद से ही एसोसिएशन इसको अमलीजामा पहनाया। अग्रवाल ने बताया कि सामान्य लोगों के बीच कोरोनो से बचाव के लिए जागरुक संदेश भी दिया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष सीतानाथ घोष (विधायक) ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि नर सेवा की नारायण सेवा है। यह संस्थान ने साकार किया है।
…बचाया जा सके जीवन
ऑक्सीजन के संकट को देखते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट के सेंटेनरी अस्पताल में ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक की स्थापना की जा रही है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट कोलकाता के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी संजय कुमार मुखर्जी ने बताया एक पखवाड़े में यह कार्य पूरा हो जाएगा। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोविड महामारी के कारण सेंटेनरी अस्पताल में भी ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है। सिलेंडरों का दैनिक आधार पर रिफिल किया जाना आवश्यक हो गया है और आपूर्ति सीमित होने पर मुश्किल का सामना भी करना पड़ सकता है।
मुखर्जी ने कहा इस समस्या को दूर करने के लिए जब लिंडे से संपर्क किया गया और उन्होंने अस्पताल परिसर में ही एक 3 केएल (200 लीटर) तरल ऑक्सीजन टैंक स्थापित करने की पेशकश की। यह लगभग 20 से 30 दिनों के लिए अस्पताल की मांग को पूरा कर सकती ह। आवश्यकता होगी, तब टैंक को लिंडे के तरल ऑक्सीजन से भरा जा सकेगा।
अधिकांशत प्रमुख अस्पतालों में अब इसी प्रणाली के आधार काम किया जा रहा है। मुखर्जी के अनुसार केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के मार्गदर्शन एवं एसएमपी कोलकाता के अध्यक्ष विनीत कुमार के निर्देशन में अस्पताल प्रशासन इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तरह निष्ठा के साथ जुटा है।





