








कोलकाता Abhayindia.com जरुरतमंद भूखा नहीं रहे, इसी उद्देश्य से महानगर में कई संस्थाएं सक्रिय भागीदारी निभा रही है। कोई भोजन वितरण कर रहा है, तो कई संस्थाएं सूखा राशन लोगों के घरों तक पहुंचा रही है।
रामदेव बाल मंडल ने मंगलवार को एलुमनी ऑफ मार्डन हाई स्कूल गल्र्स के संयुक्त तत्वावधान में बस्ती क्षेत्र में 125 परिवारों को राशन दिया। इस अवसर पूजा पांजा, स्वपन बर्मन, विमल केडिया, घनश्याम सारड़ा, गज्जू चांडक, संतोष कोठारी, संतोष केडिया सहित गणमान्य लोग शामिल हुए।
संस्थापक जेठमल रंगा के नेतृत्व में संजय रंगा, राकेश दूबे, शैलेश दूबे, रिक्की माली, पंकज गुप्ता, आनंद साव, सोनू साव, राहुल दूबे, गोपाल गुप्ता,सनातन चंद्र, मनोज दूबे सहित मंडल के सभी सदस्य आयोजन को लेकर सक्रिय रहे।
रिपोर्ट : सच्चिदानंद पारीक, ब्यूरो चीफ कोलकाता





