








लगभग 8 साल से था अस्पताल बंद, अब मरीजों को मिलेगी राहत
कोलकाता Abhayindia.com कोरोना महामारी की भयावय स्थिति में प्राणवायु के अभाव में मरीजों की सांसें उखड़ रही है।
ऐसे में मालापाड़ा क्षेत्र की आशाराम अस्पताल में ऑक्सीजन हब शुरू किया गया है। इससे काफी हद तक मरीजों को राहत मिलेगी। वर्तमान में पैदा हुई संकट की स्थिति को देखते हुए जोड़ासांको विधायक विवेक गुप्ता के प्रयासों से यह संभव हो पाया।
महानगर के प्रतिष्ठित लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 323 बी-2 के सहयोग से इस अस्पताल में ऑक्सीजन हब सेन्टर शुरू किया गया है। अस्पताल बीते करीब आठ साल से बंद था। अब यहां पर कोविड प्रभावित मरीजों का उपचार होगा।
आशाराम भिवानीवाला अस्पताल ट्रस्ट व लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 323 बी-2 के पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि इस सेवा के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को आपात स्थिति में मदद मिलेगी।
यह हुए शामिल…
ऑक्सीजन हब सेन्टर के उद्धघाटन के मौक़े पर श्रीप्रकाश भीवानीवाला, समाजसेवी वरुण मल्लिक, आनंद जैन, दीपक बंका, हरिनारायण भट्ठड़, नीतेश कानोडयि़ा, किशन तापडिय़ा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
प्रसिद्ध रहा है अस्पताल…
बड़ाबाजार स्थित मालापाड़ा के निकट आशाराम भिवानीवाला अस्पताल की स्थापना 1944 में हुई थी। उस समय इस अस्पताल में डॉ.सतोपति भी ख्यातिनाम थे। उस दौर में अस्पताल प्रसिद्ध रहा है।
रिपोर्ट : सच्चिदानंद पारीक, ब्यूरो चीफ कोलकाता





