





-डॉक्टर, नर्स, ऑक्सीजन के साथ दवा, नाश्ता, भोजन और एम्बूलेंस की रहेगी व्यवस्था…
-आने वाले लोगों को कराया जाएगा योग और ध्यान…
कोलकाता Abhayindia.com श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा व भारत स्काउट एंड गाइड्स, वेस्ट कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को बड़ाबाजार के कलाकार स्ट्रीट स्थित स्वर्णकार भवन में आइसोलेशन एवं वेलनेस सेन्टर का आगाज किया गया।
कोरोना संक्रमण के बीच उपजे हालातों में लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शुरु किए गए, इस वेलनेस सेंंटर को तृणमूल नेता सपन बर्मन व अन्य कार्यकर्ताओं ने भगवान श्रीगणेश का पूजन करने के बाद मानव सेवा कार्य केे लिए समर्पित किया। इस सेवा प्रकल्प की जानकारी देते हुए जगदीश प्रसाद सुगंध व अविनाश गुप्ता ने बताया कि इस सेंटर में डॉक्टर, नर्स से लेकर ऑक्सीजन, दवा, नाश्ता-भोजन, एम्बूलेंस तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
उत्तम स्वास्थ्य की दृष्टि से सेंटर में योग-ध्यान के प्रशिक्षण की व्यवस्था रहेेगी। तृणमूल नेता सपन बर्मन ने संस्थाओं केे प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय मेें इसकी बड़ी आवश्यकता थी। इससे लोगों को काफी मदद मिलेगी. समाजसेवी पिन्टू बराडयि़ा, नरेन्द्र सुनालिया, दिनेश तोसावड़, केशव भट्ठड़, नंदकिशोर तोसावड़, संजू बर्मन, राज गुप्ता, प्रेम सोनी, नरेश सुगंध, मधुसूदन जालु, गज्जू चाण्डक, दिलीप सुगंध सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रयास की सराहना करते हुए अपनी ओर से दोनों ही संस्थाओं को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
प्रकल्प के संयुक्त संयोजक विजय कुल्थिया, प्रकाश करनानी, प्रकाश चंद्र मूंधड़ा ने उपस्थित अतिथियों सहित स्थानीय पार्षद विजय ओझा, नागरिक स्वास्थ्य संघ, श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया।
रिपोर्ट : सच्चिदानंद पारीक, ब्यूरो चीफ कोलकाता





