







कोलकाता Abhayindia.com कोरोना की चेन को तोडऩे के लिए लगाए गए लॉकडाउन में जरुरतमंद लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
इस स्थित को देखते हुए सेवादार संस्थाएं भी पूरी मुस्तैदी और सक्रियता के साथ सेवा में जुटी है। भोजन से लेकर दवाइयां, ऑक्सीजन तक की सेवाएं मुहैया कराई जा रही है। सामाजिक संस्था जॉय ऑफ शेरिंग की ओर से रविवार को हावड़ा स्टेशन क्षेत्र में जरुरतमंदों को भोजन कराया गया। स्टेशन के पास सिग्नल मोड पर संस्था के कार्यकर्ताओं ने करीब 100 लोगों को भोजन कराया।
इस दौरान मनीष अग्रवाल, संदीप गोयल, राजेश सिंह, रवि ठाकुर, चंदन यादव, मृत्युंजय ठाकुर, अविष्कार यादव, विशाल सिंह, दिनेश शर्मा आदि ने भागीदारी निभाई।
रिपोर्ट : सच्चिदानंद पारीक, कोलकाता ब्यूरो चीफ



