Monday, May 6, 2024
Hometrendingकोलकाता : सावन के समापन पर भंडारे का हुआ आयोजन, संतों को...

कोलकाता : सावन के समापन पर भंडारे का हुआ आयोजन, संतों को कराया भोजन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

कोलकाता  Abhayindia.com ‘संत का सत्कार होना चाहिए, देव सा व्यवहार होना चाहिए…भजन गायक सांवरलाल रंगा के भजन की यह पंक्तियां सोमवार रात को महानगर के पोस्ता क्षेत्र के चिल्ड्रन पार्क में सकार हो उठी। मौका था सावन समापन के अवसर पर नारी सशक्तिकरण संस्था की संस्थापिका रेखा शर्मा की ओर से पोस्ता मेयो हॉस्पिटल के पीछे स्ट्रांड बैंक रोड में बने चिल्ड्रेन पार्क में भव्य भंडारे के आयोजन का। गंगा नदी के किनारे पर बने चिल्ड्रेन पार्क में स्थित बाबा गंगेश्वर नाथ महादेव का आलौकिक श्रृंगार किया गया। पूजा-अर्चना के बाद महाआरती हुई। इसके बाद भंडारे का प्रसाद संतों में वितरण किया गया। भंडारे में करीब 150 से ज्यादा साधु-संतों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं क्षेत्र के करीब 300 श्रद्धालुओं ने भी भंडारे का प्रसाद लिया। कार्यक्रम में समाजसेवी संजय उपाध्याय, राजीव तिवारी, देवेंद्र सिंह, सुनीता सिंह, नारी सशक्तिकरण टीम की सदस्य अंजू शर्मा, शशि पोद्दार आदि ने भागीदारी निभाई।

मिलता है सुकून..

सीसी लॉजिस्टिक के डॉयरेक्टर सतीश शर्मा की प्रेरणा से आयोजित कार्यक्रम में . समाजसेविका रेखा शर्मा ने कहा भगवान शिव की आराधना के साथ साधु संतों के बीच कराए गए इस भंडारे के आयोजन में सुकून मिलता है। पुजारी राजेश बाबा ने विधविधान से पूजा-अर्चना कराई। शर्मा ने कहा संतों का आशीर्वाद मिलने सभी काज सफल होते हैं।

रिपोर्ट : सच्चिदानंद पारीक, ब्यूरो चीफ, कोलकाता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular