







कोलकाता Abhayindia.com कोरोना काल में रक्त की कमी नहीं आए इसी उद्देश्य से सामाजिक कार्यकर्ता सपन बर्मन के सान्निध्य में प्रत्येक सप्ताह रविवार को रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। आज तीसरा शिविर बांसतल्ला स्थित विशुद्धानंद अस्पताल में लगाया गया।
इसमें युवाओं ने उत्साह दिखाते हुए रक्तदान किया। इस मौके पर अस्पताल कमेटी सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि असल मायने में रक्तदान जीवदान के समान है, यह कई जिन्दगी को बचाता है। इस महामारी के दौर में किसी को रक्त की कमी के चलते मुश्किल का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए शिविर लगाए जा रहे हैं।
आयोजन से जुड़े सपन बर्मन ने बताया कि जनता के हर कष्ट और मुश्किल समय में उनके साथ खड़े हैं। महामारी के इस दौर में जब भी कोई जरुतमंद की सूचना मिलती है, तो उसकी समस्या का निवारण तुरंत कराने का प्रयास करते है। यह सेवा कार्य राजनीति से ऊपर उठकर है, इसी उद्देश्य से रक्तदान शिविर सरीखे कार्य करवा रहे है।
श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार के सचिव जगदीश प्रसाद सुगंध ने कहा कि पूरे कोलकाता में सपन बर्मन और उनकी टीम की ओर से जो कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है। इसमें ऑक्सीजन, सेनेटाइजर, भोजन सहित कई तरह के सेवा कार्य चल रहे हैं।
शिविर के समन्वयक गज्जू चाण्डक, संजू बर्मन, नरेंद्र सुनालिया, पिंटू बराडिया, पप्पू तोषावड, जगदीश सुगंध, आनंद स्वरूप तोषावर, प्रेम नारनौली, मनोज तोषावड, मनोज कडेल,अनिल चौधरी,राहुल गोस्वामी थे।
इस शिविर में स्वयम प्रकाश पुरोहित, संतोष कोठारी, झबरू दुजारी ,देवेंद्र सिंह, राजेश जडिय़ा,नरसिंह हर्ष,नरेश किराड़ू ,माणिक लाल व्यास ,राज दम्माणी ,बिवेक सोनकर सन्नू व्यास,अशोक व्यास, राजेन्द्र व्यास सहित सेवादारों ने भागीदारी निभाई।
रिपोर्ट : एनडी व्यास, कोलकाता



