








कोलकाता Abhayindia.com कहते है दृढ़ विश्वास और ईमानदारी से कोई कार्य करें, तो हर काम संभव है। ऐसा ही उदाहरण हावड़ा क्षेत्र में गोलाबारी थाना पुलिस का देखने को मिला।
स्थानीय भजन गायक दामोदर शर्मा के तीन लाख रुपए गलती से रिक्शे में छूट गए थे। इस बारे में पुलिस को अवगत कराया गया, तो प्रयास में जुटी पुलिस ने 72 घंटे की मशक्कत के बाद गुम हुए तीन लाख रुपए गायक को दिला दिए।
असल में गायन ने यह राशि अपने इकलौते पुत्र का इलाज कराने के लिए जमा किए थे। उनका पुत्र कैंसर से पीडि़त है। रुपए गुम होने के बाद शर्मा ने हावड़ा के तृणमूल विधायक गौतम चौधरी से मदद की गुहार लगाई। इसके बाद विधायक ने शीघ्र ही गोलाबारी थाना के प्रभारी विश्वजीत बंदोपाध्याय से सम्पर्क कर पीडि़त की मदद करने के लिए कहा। पुलिस ने भी तत्परता दिखाई और गायक शर्मा को अपनी राशि मिल गई। इसके बाद उनका चेहरा खिल उठा।
मिली जानकारी के अनुसार गायक दामोदर शर्मा उत्तर हावड़ा के नंदीबगान स्थित अधुना बंगेश्वर अपार्टमेंट में रहते है, बीते दिनों भूलवश उनसे तीन लाख रुपए रिक्शा में छूट गए थे,
गुम हुई राशि फिर से पाने के बाद शर्मा व उनके पुत्र दोनों ने ही विधायक गौतम चौधरी व थाना प्रभारी विश्वजीत बंदोपाध्याय के प्रति आभार जताया। गायक शर्मा ने बताया कि उन्हें तो उम्मीद भी नहीं थी कि उनके रुपए वापिस मिलेंगे, लेकिन जिस तरह से विधायक व थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाई, उसे वे कभी भूला नहीं सकेंगे। घटना के बारे में जानकारी देते हुए इलाके के समाजसेवी मनोज दुबे ने कहा कि क्षेत्र के विधायक गौतम चौधरी हर किसी की मदद के लिए तत्पर रहते है।
रिपोर्ट : सच्चिदानंद पारीक(कोलकाता ब्यूरो)





