Saturday, February 1, 2025
Hometrending007 हथियार गैंग पर कोल्हापुर पुलिस कसेगी कानूनी शिंकजा 

007 हथियार गैंग पर कोल्हापुर पुलिस कसेगी कानूनी शिंकजा 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com हथियारों के दम पर बीकानेर व जोधपुर पुलिस के लिये चुनौती बनी 007 गैंग पर अब महाराष्ट्र की कोल्हापुर पुलिस नकेल कसने जा रही है। गैंग सरगना व दो अन्य गुर्गों पर मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून) लगाने की तैयारी में है।

ताकि गैंग का खात्मा किया जा सके और आरोपी आसानी से जेल से बाहर भी नहीं आ सकें। जानकारी के अनुसार लंबे समय से फरार 007 गैंग के भींयासर निवासी श्याम पूनिया, भाटेलाई पुरोहितान निवासी श्रीराम मांजू व लोहावट के भाखरी निवासी श्रवण बिश्नोई को कोल्हापुर पुलिस ने गत 28 जनवरी की रात इलाके में किन्नी टोल प्लाजा पर घेरा था। गैंग के अपराधियों ने पुलिस पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं थी।

कोरोना वायरस को लेकर नागौर सचेत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेसिंग में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जवाबी फायरिंग में श्याम पूनिया व श्रवण बिश्नोई घायल हो गए थे, दोनों कोल्हापुर के अस्पताल के बंदी वार्ड में भर्ती हैं। जबकि श्रीराम मांजू रिमाण्ड पर है। गैंग का सरगना श्याम पूनिया पर अनेक थानों में 15 मामले दर्ज हैं, उस पर तीस हजार का इनाम भी था। हिस्ट्रीशीटर श्रीराम मांजू पर 21 व श्रवण पर दो एफआइआर दर्ज है। आरोपियों ने संगठित गिरोह बनाकर लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी, अवैध वसूली शुरू कर दी थी। इसी के चलते कोल्हापुर पुलिस तीनों के खिलाफ मकोका लागू किया जा रहा है। जानकारी में रहे कि इस गैंग के अपराधियों के तार बीकानेर के अपराध जगत से भी जुड़े हुए है।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular