जोधपुर Abhayindia.com जोधपुर शहर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। यह घटना रविवार शाम साढ़े छह बजे के करीब हुई। घटनाक्रम के अनुसार, भिश्तियों का बास इलाके में बाइक पर बैठे एक युवक पर नकाबपोश हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, मामला आपसी रंजिश का है। हमलावर उदित सोनी हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है।
पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई ने बताया कि रविवार शाम साढ़े छह बजे एक युवक अपनी बाइक पर बैठा था। इस दौरान उदित सोनी ने उस पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। हमला करने के बाद उदित वहां से भाग गया। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को बेहद गंभीरता से ले रही है।
गोगोई ने कहा कि घटना के फुटेज पुलिस के पास हैं। हर पहलू से मामले की पड़ताल की जा रही है। गोगोई ने कहा– यह भी पता किया जा रहा है कि घायल युवक व हमलावर सदर बाजार थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर हैं या नहीं।