बीकानेर abhayindia.com शेल्बी अस्पताल, अहमदाबाद में घुटना प्रत्यारोपण सर्जन के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके डॉ. अमित शर्मा अब बीकानेर में भी अपनी सेवाएं देंगे। हाल में सादुलगंज स्थित मूमल रेस्टोरेंट के सामने स्थित डॉ. अमित शर्मा के निवास पर घुटना प्रत्यारोपण विषय पर एक प्रेसवार्ता रखी गई। इसमें पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि उन्होंने बीकानेर में घुटना प्रत्यारोपण की नियमित शुरुआत की है और अब से घुटना प्रत्यारोपण के मरीजों के लिए उनके द्वारा यह सेवा बीकानेर में ही दी जाएगी। डॉ. अमित शर्मा को 3000 से अधिक घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी का वृहद अनुभव भी है।
डॉ. शर्मा के अनुसार घुटना प्रत्यारोपण के मरीजों को बीकानेर में नियमित सेवाएं मिलने से उन्हें इस बाबत बार-बार बीकानेर से बाहर दिल्ली, जयपुर और अहमदाबाद नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही बीकानेर में ही सर्जरी करवाने से उन्हें सस्ता एवं सुलभ इलाज मिल सकेगा, क्योंकि बाहर जाकर इलाज करवाना वैसे भी महंगा पड़ता है। यही नहीं, मरीज के रिश्तेदारों को साथ आने जाने का व्यय भी अतिरिक्त वहन करना पड़ता है। बीकानेर में यह इलाज मिलने से अतिरिक्त व्यय तथा समय समय पर पुनः चिकित्सक की सलाह लेने के लिए बाहर जाने जैसी समस्याओं से भी निजात मिलेगी।
चर्चा के दौरान डॉ. शर्मा ने बताया कि घुटना प्रत्यारोपण की सर्जरी आज के समय में कम चीर फाड़ वाली सर्जरी है, इसमें सर्जरी के कुछ घण्टों के पश्चात ही मरीज को चलाना शुरू करवा दिया जाता है। सर्जरी के दौरान रक्त की भी कम क्षति होती है, लगभग शून्य के बराबर संक्रमण का खतरा रहता है और साथ ही साथ तीव्र रिहैबिलिटेशन भी आज के समय में इस इलाज की विशेषता है। डॉ. शर्मा ने साथ ही यह भी बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए निशुल्क परमर्श शिविरों तथा प्रत्यर्पण जागरूकता शिविरों का आयोजन भी उनके द्वारा किया जाता रहेगा।
तीन साल पहले हुआ लोकार्पण, लेकिन काम नहीं आ रहा जनाना अस्पताल, ये हो गई हालत…
इस प्रत्याशी को मिले 5 वोट, जबकि घर में ही थे 9 वोट, …और फूट-फूट रो पड़े…जबकि….