








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के धरणीधर तालाब पर इस वर्ष भी हिंदी न्यूज वेबसाइट आपणी हथाई और अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार गोपाल बिस्सा के संयुक्त तत्वावधान में 22 और 23 मार्च को दो दिवसीय गणगौर महोत्सव के तहत “खेलण दो गणगौर” कार्यक्रम किया जा रहा है। इसका पोस्टर विमोचन शहर के गणमान्य लोगों द्वारा किया गया। साथ ही कार्यक्रम में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन फॉर्म भी जारी कर दिया गया है।
“खेलण दो गणगौर” कार्यक्रम के पहले दिन 22 मार्च को दांतणिया और गणगौर साज–सज्जा प्रतियोगिता होगी जिसमें महिलाएं एवं बालिकाएं भाग ले सकती हैं। साथ ही 22 मार्च को गायिका भारती जोशी और संजना कंवर अपनी प्रस्तुति देंगी। वहीं, दूसरे दिन 23 मार्च को गणगौर वॉक प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस अवसर पर बीकानेर गणगौर गीत गाने वाली प्रमुख मंडलिया गणगौर गीत प्रस्तुत करेगी।





