बीकानेर abhayindia.com शहर के राजीव गांधी मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर हो रहा है, इस मार्ग पर किया गया पेचवर्क दो महिने भी नहीं टिका और उखड गया, इससे पूरे मार्ग पर इन दिनों कंकरीट फैली हुई है। सड़क पर फैली कंकरीट के कारण राहगीरों पैदल चलना दुभर हो गया है, साथ ही दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने लगे है।
जानकारी के अनुसार नगर निगम प्रशासन ने इस राजीव गांधी मार्ग का पेचवर्क कराने के लिये हजारों रूपये खर्च किये थे, लेकिन ठेकेदार ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया। डामर के नाम पर जले हुए ऑयल कर इस्तेमाल किया गया,कंकरीट बिछाने के बाद रोलरिंग भी सही नहीं की गई।
ऐसे में यह पेचवर्क चंद दिनों में ही उखड़ा शुरू हो गया और आज तो हालत यह है यह मार्ग कंकरीट का मार्ग बन कर रह गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर खानापूर्ति का पेचवर्क किया गया था, जो केवर दिखावटी साबित हुआ और यह पूरी तरह बिखर गया, पूरे मार्ग पर कंकरीट फैली हुई है और दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है।