बीकानेर Abhayindia.com खंडेलवाल वैश्य भवन ट्रस्ट बीकानेर का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को उद्योग भवन रानी बाजार बीकानेर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमेश खंडेलवाल अध्यक्ष अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा और विशिष्ट अतिथि दिनेश कानूनगो उपाध्यक्ष अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा का बीकानेर खंडेलवाल वैश्य भवन ट्रस्ट के संरक्षक रामगोपाल बूसर, अध्यक्ष बनवारी लाल रावत व सह सचिव श्याम रावत द्वारा माला, शाल श्रीफल व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश हल्दिया ने विगत वर्ष में समाज द्वारा की गई गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमेश खंडेलवाल तूंगा वाले ने समाज को संबोधित करते हुए समाज की अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा उपस्थित सभी समाज बंधुओं महिलाओं युवाओं से आग्रह किया कि आगे आकर खंडेलवाल महासभा से जुड़े। साथ ही बताया कि महासभा द्वारा किस प्रकार समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े हुए मेधावी छात्रों व अन्य पिछड़े हुए लोगों की मदद की जाती है। उन्होंने बताया कि संगठन में कितनी शक्ति होती है, जिससे हम एक-दूसरे मदद कर आगे बढ़ सकते हैं तथा समाज में होने वाली कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया।
बीकानेर खंडेलवाल वैश्य भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष बनवारी लाल रावत ने अपने अध्यक्षीय भाषण में समाज सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया तथा युवाओं से आगे आकर जिम्मेदारी लेने का आग्रह किया। रावत ने संवाद, समर्पण, सर्वसम्मान, सेवा, अनुशासन के सिद्धांत पर कार्य करने पर जोर दिया। गत वर्ष में अर्जित की गई उपलब्धियों के लिए समाज की प्रतिभाओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। समाज के वरिष्ठजनों को भी शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन के लिए अमित हल्दिया व विनीता झालाणी एवं कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग के रौनक खंडेलवाल को धन्यवाद दिया।