










बीकानेर Abhayindia.com आज कोरोना ने पूरे विश्व को गिरफ्त में ले लिया है। इस स्थिति में जिन लोगों से पहले से किसी तरह की पुरानी बीमारी है, उनके लिए यह कोरोना ओर परेशानी वाला साबित हो रहा है।
इसमें खास असर हृदय रोगी, मधुमेय(शुगर)से ग्रसित मरीज इसकी चपेट में ज्यादा आते है। लेकिन इसके अलावा यदि कोई मरीज हड्डी से ग्रसित है, तो उनको भी सावधानी बरतने की दरकार है। व्यास कॉलोनी स्थित श्री कृष्णा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के हड्डी-जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ.नरेन गौड़ ने अभय इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि कोरोना महामारी के समय जिस तरह से हृदय रोग, शुगर रोगी को कोरोना होता है, तो उन्हें कंधे के दर्द की शिकायत होती है, इसमें अलग तरह की बीमारी होती है, इससे कंधे की चाल कम हो जाती है, उस स्थिति में हड्डी रोग विशेषज्ञों से परामर्श लेना चाहिए है।
गौड़ के अनुसार कोरोना अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों की तरह ही हड्डी व जोड़ों के दर्द के मरीजों को भी प्रभावित करता है। ऐसे में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
निर्देशों की करें पालना…
कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों की पालना आवश्य करें, खासतौर पर मास्क लगाए, सामाजिक दूरी बनाए रखें। बार-बार साबुन से हाथ धोएं। लक्षण दिखने पर चिकित्सकों से सलाह-परामर्श लें।





