Friday, December 27, 2024
Hometrendingवोटर्स को लुभाने वाली सामग्री पर कड़ी नजर, कर विभाग ने की...

वोटर्स को लुभाने वाली सामग्री पर कड़ी नजर, कर विभाग ने की 10 करोड़ के राजस्व की वसूली

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा चुनाव-2023 को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपादित करने के लिए संपूर्ण राज्य में वाणिज्य कर विभाग द्वारा परिवहन के साधनों की सघन जांच की जा रही है। मतदाताओं को लुभाने वाली सामग्री पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

वाणिज्य कर विभाग के मुख्य आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर के निर्देशन में अक्टूबर माह में अब तक पूरे राज्य में 743 वाहनों को निरुद्ध किया गया जिनमें करीब 66.02 करोड़ के माल का परिवहन किया जा रहा था। इन सभी के ई-वे बिल की जांच के उपरांत विभाग को 9.83 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है।

आपको बता दें कि वाणिज्यिक कर विभाग के सभी 16 जोन में परिवहन विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर कि और से दिए गए अवैध परिचालन को नियंत्रित करने के निर्देशों के बाद पूरे राज्य में कार्रवाई जारी है। इसके साथ ही पंजीकृत और गैर पंजीकृत गोदामों की भी नियमित रूप से जांच की जा रही है। मुख्यालय में सूचना तंत्र को सक्रिय करने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गयी है, वहीं सीमावर्ती राज्यों के उपायुक्तों से भी विभाग के उपायुक्त निरंतर संपर्क में हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular