Friday, December 27, 2024
Hometrendingबीकानेर में कवि सम्‍मेलन आज, छूटेगी चुनावी “फुलझड़ियां”

बीकानेर में कवि सम्‍मेलन आज, छूटेगी चुनावी “फुलझड़ियां”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में विधानसभा चुनाव-2023 की रंगत अब धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगी है। रैली, रंगारंग संगीतमय कार्यक्रमों के बीच अब कवि सम्‍मेलन का आयोजन भी होने जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस कवि सम्‍मेलन में खूब चुनावी “फुलझड़ियां” छूटेगी।

राजीव यूथ क्‍लब की ओर से 16 नवम्‍बर को जस्‍सूसर गेट के बाहर स्थित सीताराम भवन में इस कवि सम्‍मेलन का आयोजन शाम साढे सात बजे शुरू होगा। सम्‍मेलन में जयपुर के प्रसिद्ध कवि सम्‍पत सरल और ग्‍वालियर के तेजनारायण बेचैन कविताएं प्रस्‍तुत कर श्रोताओं को गुदगुदाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular