







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश का दौर चल रहा है। कार्तिक माह में सावन सी झड़ी लगने से दिन और रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो गई है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कोहरा छाया हुआ है। सर्द अहसास बढने से लोग अब गर्म कपड़ों में लदे नजर आने लगे हैं। कुछ इलाकों में ओले भी गिरे हैं जिससे सर्दी का अहसास और बढ गया है।
इस बीच, मौसम विभाग का मानना है कि मंगलवार को मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। सक्रिय मौसमी तंत्र कुछ कमजोर होने से मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना ज्यादा है।
बहरहाल, बीते 48 घंटे के दौरान राजस्थान के डेढ दर्जन जिलों में हल्की और मध्यम बारिश होने से वातावरण में ठंडक घुल गई है। बीती रात 9.9 डिग्री के साथ सिरोही की रात सबसे सर्द रही। वहीं, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, सिरोही, जोधपुर, उदयपुर, जालौर, बाड़मेर में बीते 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई है। सबसे ज्यादा 60 मिलीमीटर बारिश बाड़मेर में रिकॉर्ड की गई है।



