Thursday, September 19, 2024
Hometrendingकनार्टक सरकार संकट में, 11 विधायकों ने दिए इस्‍तीफे

कनार्टक सरकार संकट में, 11 विधायकों ने दिए इस्‍तीफे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बेंगलूरू abhayindia.com कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। खबरों के मुताबिक, 12 विधायक इस्तीफा देने के लिए विधानसभा पहुंचे थे, इनमें से 11 विधायकों ने स्पीकर के मौजूद नहीं होने पर विधानसभा सचिव को इस्तीफा सौंप दिया। इससे पूर्व 12 विधायकों के इस्तीफे की खबरें आ रही थीं। विधायकों के इस्‍तीफे के बाद अब उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार उनको मनाने में लगे हुए हैं।

आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने 11 विधायकों के इस्तीफे की पुष्टि की है। वे बेंगलुरू में नहीं हैं। रमेश कुमार ने कहा कि 11 विधायकों ने मेरे कार्यालय में त्यागपत्र दिया है। मैं मंगलवार को ऑफिस जाऊंगा। कानून के मुताबिक हम विधायकों को वापस नहीं लौटा सकते हैं। हम नियमों के अनुसार काम कर रहे हैं।

इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायक रामालिंगा रेड्डी ने कहा कि मैं पार्टी या हाईकमान किसी को दोष नहीं दे रहा हूं। कुछ मुद्दों पर मेरी उपेक्षा की जा रही हैइसलिए मैंने यह फैसला लिया है।

मंत्री से पंगा पड़ा महंगा, आखिर महिला आरएएस का हो गया तबादला….!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular