Friday, April 26, 2024
Hometrendingकलक्टर कुमार का मैराथन निरीक्षण, ...तो बदल जाएगी पब्लिक पार्क की काया...!

कलक्टर कुमार का मैराथन निरीक्षण, …तो बदल जाएगी पब्लिक पार्क की काया…!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) पब्लिक पार्क मेें यातायात दबाव कम करने के लिए वैकल्पिक रास्तों की संभावनाओं पर कार्य किया जायेगा। इस संबंध में जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा नगर विकास न्यास के सचिव राष्ट्रदीप यादव ने पब्लिक पार्क का निरीक्षण किया और यातायात के वैकल्पिक मार्गो पर चर्चा की। ऐतिहासिक और पुरातत्व महत्व रखने वाले पब्लिक पार्क का पुराना वैभव लौटे और यहां यातायात का दबाव कम होएइस दिशा में कार्य प्रारंभ किया है। कलेक्ट्रेट परिसर में अपने कार्य से आने वाले लोग ही वाहन सहित अंदर आएंगे तो यहां यातायात का दबाव कम हो सकेगा। 

जिला कलक्टर ने कहा कि जिन लोगों को पब्लिक पार्क से बाहर जाना है, उनके लिए वैकल्पिक रास्ता बनाने पर विचार किया जा रहा है। इससे अनावश्यक रूप से इस क्षेत्र में भीड़ कम होगी और पब्लिक पार्क में भ्रमण करने वाले लोगों को भी दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वाहन बेतरतीब खड़े ना हो, इसके लिए पार्किंग के लिए स्थान तय किया जायेगा। 

न्यास अध्यक्ष जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि पब्लिक पार्क पर यातायात का दबाव कम करने के लिए एक मार्ग और विकसित हो सकता है। यह शनि भगवान मंदिर के पास स्थित जंतुआलय के पास से सीधा तुलसी सर्किल की तरफ जाने के लिए नया मार्ग निकालने विचार किया जा रहा है। साथ ही वर्तमान में सर्किट हाउस की ओर बने पब्लिक पार्क के प्रवेश द्वार से पहले सार्दुल कॉलोनी नाले के पास से होते हुए तुलसी सर्किल की तरफ जो रास्ता है, उसे और बेहतर बनाया जाएगा। इस रास्ते का उपयोग एक्सरे गली, तुलसी सर्किल, पीबीएम अस्पताल के लिए किया जा सकेगा। 

जिला कलक्टर पुलिस अधीक्षक ने सर्किट हाउस की ओर बने पब्लिक पार्क के प्रवेश द्वारा से पहले टैस्सीटोरी पार्क के पास बने हुए रास्ते को भी देखा। उन्होंने इस मार्ग पर जो रुकावटे हैं उन्हें दूर करने के लिए न्यास सचिव को निर्देश दिए। इस रास्ते से सीधे पब्लिक पार्क के दूसरे गेट के पास (रथखाना कॉलोनी) के पास से यातायात निकलाने पर भी विचार किया गया। इस मार्ग से सदर थाने तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पीपी ब्रांच के पास से वाहन निकल सकते हैं। 

कलेक्ट्रेट में होगी पार्किंग की व्यवस्था

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि पब्लिक पार्क में जिला कलक्टर, नगर विकास न्यास, न्यायालय परिसर सहित अन्य विभाग है। ऐसे में प्रतिदिन लोगों की यहां आवाजाही लगी रहती है। मगर यहां वाहन पार्किग के लिए कोई एक निश्चित स्थान नहीं है, जहां वाहन खड़े किए जा सके। उन्होंने बताया कि वाहर पार्किंग के लिए शीघ्र ही कलेक्ट्रेट परिसर में एक पार्किंग स्थल बनाया जायेगा। नगर विकास न्यास द्वारा यह पार्किंग स्थल बनायेगा। इसके के लिए निविदा प्रक्रिया के जारी कर, निजी व्यक्ति द्वारा पार्किंग इसका संचालन करवाया जायेगा। 

रविवार को भी होगी पब्लिक पार्क की सफाई 

जिला कलक्टर ने पब्लिक पार्क में रविवार को भी सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम रविवार को पब्लिक पार्क में सफाई नहीं करवा रहा था। अब से नियमित रूप से रविवार को पार्क की सफाई करवाने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया है।

विकास के लिए क्षेत्रीय असंतुलन दूर करने की दरकार : मेघवाल

विप्र फाउंडेशन : बीकानेर के सारस्वत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पुरोहित प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular