





बीकानेर abhayindia.com भादो मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाई जाने वाली कजली तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस त्यौहार पर शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, सुख–समृिद्ध और वैवाहिक जीवन को अच्छा रखने के लिए एवं कन्याओं ने अच्छे वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखा जाता है।


राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती आचार्य के निवास पर आज व तीज माता की पूजा कर सामूहिक रूप से कहानी सुनाई गई। इस अवसर पर आरती आचार्य, प्रेरणा चतुर्वेदी, दीपिका श्रीमाली, जमुना, विजयलक्ष्मी व्यास, अनुराधा आचार्य, गामिनी आचार्य, अनु शर्मा, सुशीला बोड़ा, सविता गौड़ उपस्थित रहीं।
रोटरी फाइव एक साइड फुटबॉल टूर्नामेंट में बीकानेर फुटबॉल क्लब प्रथम विजेता





