Friday, January 10, 2025
Hometrendingबस, गाय को ले लो गोद, 26 जनवरी और 15 अगस्त को...

बस, गाय को ले लो गोद, 26 जनवरी और 15 अगस्त को हो जाएंगे सम्मानित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। गौ संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अनूठी योजना शुरू की है। सरकार ने आवारा गाय गोद लेने वालों को स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने का फैसला किया है। इस संबंध में गोपालन निदेशालय ने सभी जिला कलक्टर को एक पत्र भेजा है।

कलक्टर की ओर से जारी पत्र में उनसे कहा गया है कि वे दानदाताओं, एनजीओ, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा गौ-प्रेमियों को आवारा गाय गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करें। इसके तहत आवारा गायों को गोद लेने वालों और उनके लिए कल्याणकारी गतिविधियों में भाग लेने वालों को गणतंत्र दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

गोपालन निदेशक विश्राम मीणा ने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों के सहयोग से गो संरक्षण करना है, जो लोग गायों को गोद लेंगे या उनके कल्याण के लिए अंशदान करेंगे उन्हें स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस पर जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस बारे में सभी जिला कलक्टर को 28 दिसंबर को एक पत्र जारी किया गया है।

चुनाव से पहले शहरी वोटर्स को सरकार देगी ये बड़ी सौगात…

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के सामने हैं ये सबसे बड़ी चुनौती…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular