Friday, April 26, 2024
Hometrendingबीकानेर: झूलेलाल का किया अभिषेक,घरों में ही मनाया चेटीचंड महोत्सव

बीकानेर: झूलेलाल का किया अभिषेक,घरों में ही मनाया चेटीचंड महोत्सव

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सिंधी समाज के लोगों ने मंगलवार को घरों में ही चेटीचंड महोत्सव मनाया। चैत्र नवरात्रा एवं नवसंवत्सर पर घरों में दीप प्रज्वलित किए गए।

भारतीय सिन्धु सभा महानगर और संत कंवरराम सिंधी समाज ट्रस्ट धोबीतलाई के तत्वावधान में झूलेलाल मंदिर में संक्षिप्त पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर मंदिर संस्थापकों में अग्रणी रहे प्रधान शेवक तेजूमल सदारंगानी के सेवा कार्यों को याद कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शहीद संत कंवरराम की जयंती पर उन्हें नमन किया गया।

किशन सदारंगानी ने बताया कि सांकेतिक रूप से महोत्सव मनाते हुए मातृशक्ति की भारती ग्वालानी, कमला सदारंगानी श्याम वाधवानी, मनीष भगत ने झंडारोहण व पंचामृत से अभिषेक किया। परंपरा निर्वहन के रूप में मंदिर में सिंधी लोकभजन पंजिड़ा गायन किया गया। मंदिर में ही पवित्र ज्योति का विसर्जन कर पल्लव डालकर ईष्ट देव झूलेलाल जी से कोरोना से मुक्ति तथा सभी की सुख समृद्धि की अरदास की गई।

घरों में ईष्ट देव को परंपरानुसार कुहर – ताहिड़ी ( सफेद चने व मीठे पीले चावल ) का भोग लगाया गया। घरों में चेटीचंड महोत्सव मनाते हुए लोगों ने भजन कीर्तन किया और आपस में ताहिड़ी प्रसाद वितरण किया।

पांच मंदिरों में विराजित झूलेलाल

धोबीतलाई के अलावा रथखाना व पवनपुरी में झूलेलाल मंदिरों में हीरालाल रीझवानी, दीपक आहूजा के मार्गदर्शन में झंडारोहण व अनुष्ठान हुए। फड़ बाजार में खत्री मोदी व कमला कॉलोनी खैरपुर वालों के मंदिर में भी चेटीचंड मनाया गया।

बीकानेर सिंधी समाज ने पारंपरिक रूप से हिंदू नव वर्ष मनाते हुए घरों में एक दूसरे के कुमकुम तिलक लगाया और मिश्री से मुंह मीठा करवाया। काली मिर्च लोंग और नीम भी चबाई। नवरात्रा के पहले दिन घर घर घट स्थापना की गई। किशन सदारंगानी ने बताया कि पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने लोगों को कोरोना एडवाइजरी की पालना का संदेश दिया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular