बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बुधवार को शहर में सफाई व्यवस्था की दुर्दशा देखकर दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। कलक्टर ने प्रात: शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और कहा कि शहर में नियमित मॉनिटरिंग के बावजूद सफाई व्यवस्था में खामियां नजर आ रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौतम ने पब्लिक पार्क से निरीक्षण कार्य प्रारम्भ किया। पब्लिक पार्क में जगह-जगह बिखरे कचरे और गंदे पानी को देखकर जिला कलक्टर ने कहा कि इस ऐतिहासिक व हैरिटेज पार्क की दुर्दशा हो रही है। यहां फैले कचरे को हटवाया जाए तथा यह सुनिश्चित हो कि यहां नियमित साफ-सफाई हो। मुख्य सड़क पर टूटे फुटपाथ को देखकर जिला कलक्टर ने खुद उसका फोटो लिया तथा इसे सही करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि शहर भर से लोग पब्लिक पार्क में घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां समुचित संख्या में डस्टबिन उपलब्ध हो। उन्होंने पार्क में अव्यवस्थाओं के कारण यूआईटी के कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र सारण को निलम्बित कर दिया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर फड़ बाजार भी पहुंचे और पूरा बाजार पैदल चलकर क्रॉस किया। इस दौरान लोग लगातार बाहर निकल कर जिला कलक्टर से मुलाकात कर रहे थे। गंदगी की शिकायत पर जिला कलक्टर ने कहा कि यहां रात में सफाई होती है। क्यों आयुक्त साब। इस पर नगर निगम कमिश्नर ने कोई जवाब नहीं दिया। महिलाओं ने कहा कि सर यहां सफाई न तो रात में ना ही दिन में होती है। इससे नाराज होकर जिला कलक्टर ने यहां सफाई व्यवस्थाओं का जिम्मा देख रहे सेनेटरी इंसपेक्टर बुलाकी को निलम्बित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि फड़ बाजार में बिजली के खंभे व तार जल्द अंडरग्राउण्ड करवाएं जाएंगे, ताकि यहां साफ-सफाई व ट्रेफिक व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिल सके। जिला कलक्टर ने फड़ बाजार में बनी एक बहुमंजिला इमारत देख कर नगर निगम आयुक्त को भीड़-भाड़ वाले इस क्षेत्र में इस वाणिज्यिक इमारत की इजाजत आदि के बारे में तथ्यात्मक रिपोर्ट देने की बात कही।
बीकानेर संभाग न्यूज : डीटीओ कार्यालय में एसीबी की ट्रेप की कार्रवाई, दो को धरदबोचा
जिला उद्योग संघ ने कलक्टर से कहा- …इसलिए आवारा पशुओं को भेजो जेल
पूर्व सीएम के खास पूर्व मंत्री राठौर के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई