Thursday, February 27, 2025
Hometrendingजेडीए अगले महीने करेगा 4 नई आवासीय योजनाएं लॉंच, जानें- किस एरिया...

जेडीए अगले महीने करेगा 4 नई आवासीय योजनाएं लॉंच, जानें- किस एरिया में है प्रस्‍तावित…

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) जल्‍द ही लोगों को आवास उपलब्ध करवाने के लिए अगले महीने चार नई योजनाएं शुरू करने जा रहा है।  ये चारों योजनाएं सीकर रोड, टोंक रोड, बस्सी और निवारू रोड पर प्रस्तावित हैं। इन योजनाओं में लगभग 1200 से अधिक प्लॉट होंगे। इनका आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। आपको बता दें कि हाल में जेडीए ने तीन आवासीय योजनाएं लॉन्च की थी, जिनमें बंपर आवेदन आए थे।

जेडीए के अनुसार, पहली रेजिडेंशियल योजना जेडीए के जोन-12 में सीकर रोड पर रामपुरा डाबड़ी के ग्राम बैनाड़ दौलतपुरा में प्रस्तावित है। इनमें से आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 95 प्लॉट और निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए 88 प्लॉट आरक्षित किए गए हैं। बाकी 174 प्लॉट सामान्य कैटेगरी के रहेंगे। अब जेडीए रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी राजस्थान में इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करेगा।

दूसरी योजना टोंक रोड पर चाकसू कस्बे की तरफ जाने वाली 200 फीट सड़क पर स्थित है। इस स्कीम में उच्च आय वर्ग के 48, मध्यम आय वर्ग-ए के 90 प्लॉट, मध्यम आय वर्ग-बी के 12 प्लॉट, आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के 44 प्लॉट और निम्न आय वर्ग के 107 प्लॉट हैं। ग्रुप हाउसिंग के 3, फ्लैट्स के लिए 3 प्लॉट और व्यवसायिक उपयोग के 64 प्लॉट हैं। 200 फीट सड़क की तरफ जेडीए की ओर से योजना में बड़े कॉमर्शियल प्लॉट प्रस्तावित किए गए हैं।

तीसरी योजना बस्सी और चौथी निवारू रोड से लालचंदपुरा के बीच मंशारामपुरा में खसरा नंबर 1629, 1630 और 1631 पर यह योजना प्रस्तावित है। योजना की आरक्षित दर 14 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर रखी है। जेडीए की इस योजना के कुल 233 प्लॉट में से ईडब्ल्यूएस के 131, एलआईजी के 36 और एमआईजी-ए के 66 प्लॉट हैं।

चौथी योजना जोन 12 में खसरा नंबर 37, 38 ,72 और 105 पर प्रस्तावित है। यह योजना निवारू से लालंचदपुरा जाने वाली सड़क पर स्थित है। इसकी आरक्षित दर 13 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर प्रस्तावित की गई है। जेडीए की इस योजना के कुल 157 प्लॉट में से ईडब्ल्यूएस के 39, एलआईजी के 70, एमआईजी-ए के 25 और एमआईजी-बी के लिए 23 प्लॉट है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular