Saturday, April 5, 2025
Hometrendingसड़कों को चौड़ा करने के लिए जेडीए एक्‍शन मोड पर, 9 को...

सड़कों को चौड़ा करने के लिए जेडीए एक्‍शन मोड पर, 9 को चलाएगा बुलडोजर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजधानी में सड़कों को चौड़ा करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकारण (जेडीए) एक्‍शन मोड पर है। जयपुर के सिरसी रोड (झाड़खंड मोड़ तिराहे से 200 फीट बाइपास पुलिया तक) को चौड़ा करने के लिए जेडीए नौ अप्रेल को कार्रवाई करेगा। इसके लिए जेडीए ने पांच टीमों का गठन कर दिया है। शनिवार को जेडीए की टीमें मौके पर पहुंचकर डिमार्केशन का काम शुरू करेगी।

आपको बता दें कि इससे पहले जेडीए ढाई किलोमीटर के इस दायरे में अतिक्रमण चिह्नित कर चुका है। यह सड़क कोर्ट के आदेश पर 160 फीट की प्रस्तावित है। नंवबर में जेडीए ने जब डिमार्केशन किया था, उसके बाद कुछेक लोगों ने अपने स्तर पर ही अतिक्रमण हटा लिए थे। जेडीए अधिकारियों का कहना है कि 21 नंवबर, 2024 को उच्च न्यायालय ने सड़क को जोनल प्लान के हिसाब से करने का निर्णय दिया है। जोनल प्लान में सड़क 160 फीट की है।

जेडीए ने डिमार्केशन और कार्रवाई के लिए पांच टीमों का गठन किया है। इन टीमों में उपायुक्त से लेकर अधिशासी अभियंता, प्रवर्तन अधिकारी, तहसीलदार, सहायक नगर नियोजक, कनिष्ठ अभियंता को शामिल किया गया है। वहीं, जोन सात के उपायुक्त हेमंत कुमार और प्रवर्तन शाखा के उप नियंत्रक-तृतीय रामअवतार ताखर को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular