Monday, December 23, 2024
Hometrendingजेसीएल डागा ने महावीर इन्टरनेशनल बीकानेर के अध्यक्ष पद की ली शपथ

जेसीएल डागा ने महावीर इन्टरनेशनल बीकानेर के अध्यक्ष पद की ली शपथ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com महावीर के आदर्शो और से प्रेम से सेवा के उद्देश्य के साथ समाज सेवा के अग्रणी संगठन के अध्यक्ष महावीर इन्टरनेशल के बीकानेर केन्द्र के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ समाजसेवी जयचंद लाल डागा ने हंसा गेस्ट हाउस मे आयोजित समारोह मे शपथ ग्रहण की।

महावीर इन्टरनेशनल बीकानेर के सचिव संतोष जैन ने बताया कि समारोह के दौरान पूर्व सभापति नारायण चौपड़ा, आनन्द आचार्य, सुरेन्द्र जैन, राजेश बावेजा, जतनलाल दुग्गड़, मनोज गुप्ता, अमित डागा, डॉ. अम्बुज गुप्ता, हेमेन्द्र सिंघवी, शिवचरण शर्मा, सुमित कोचर, मोहित धारीवाल, बंसत डागा, पंकज पारीक सहित 49 समाजसेवियों ने संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिये सदस्यता शपथ ग्रहण की। शपथ उपरांत नव अध्यक्ष वीर जयचंद लाल डागा ने आगामी वर्ष के सेवा प्रकल्पों की रूपरेखा रखी।

वीर डॉ. जे. एस. मेहता निदेशक क्लिनिक, राजुवास ने बताया कि विगत वर्षो मे महावीर इन्टरनेशल एवं राजुवास ने मिलकर पशुचिकित्सा मे उल्लेखनीय कार्य किया है एवं आगे और अधिक पशु पालकों से सम्बंधित सेवा कार्य किये जाएंगे।

समारोह के विशिष्ट अतिथि लूणकरण छाजेड़ ने महावीर इन्टरनेशल द्वारा जाति, धर्म, क्षेत्र के भेद को न रखते हुए संपूर्ण समाज के लिये किया जाने वाले सेवा प्रकल्पों को विशिष्ट बताया। महावीर इन्टरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष वीर सुमतिलाल बांठिया ने संगठन की रूपरेखा रखी। संचालन हेमंत सिंगी ने किया। समारोह के दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अधिकारी वीर संतोष बांठिया, पूर्व अध्यक्ष वीर चंपालाल डागा, विजय वल्लभ कोचर सहित बड़ी संख्या मे वीराओं ने भी सपरिवार शिरकत की।

बीकानेर : नई उद्योग नीति पर हुई चर्चा, अब नौकरी लेने नहीं, देने का आया समय…

मौसम बदला : …लो शुरू हो गई बारिश, अगले चार दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट

बीकानेर क्राइम : हुक्का बार पर पुलिस की छापेमारी, संचालक गिरफ्त में, ये हुए फरार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular