बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जस्सूसर गेट के पास पिछले लंबे समय से नाले पर हो रखे अवैध निर्माण पर सोमवार शाम आखिरकार प्रशासन की जेसीबी का पंजा चल ही गया। रसूखदारों के दबाव के चलते प्रशासन अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई अर्से से टाल रहा था। इसके चलते समूचे क्षेत्र में नाले का गंदा पानी सड़कों पर पसर गया। पिछले एक पखवाड़े से तो इस क्षेत्र में राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। ‘अभय इंडियाÓ शृंखलाबद्ध खबरों के माध्यम से भी प्रशासन को हालात से अवगत कराया था। आखिरकार प्रशासन ने सोमवार शाम न्यास सचिव राकेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में न्यास और निगम के दस्ते को मौके पर अवैध निर्माण हटाने के लिए भेज दिया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। क्षेत्र में लोगों की भी भीड़ जुट गई। असल में, जस्सूसर गेट के पास शफील और दुकानों के आगे आने-जाने का रास्ता बना हुआ था। इसके पास से नाला गुजर रहा था। दुकानदारों ने नाले के ऊपर अवैध निर्माण करवा लिया। इसके चलते नाले की सफाई नहीं हो पा रही थी। यही वजह थी कि आए दिन नाले का गंदा पानी सड़कों पर पसर जाता था। अब अवैध निर्माण हटने से नाले की सफाई का झमेला भी खत्म हो जाएगा।
140 दुकानों पर गिरेजी गाज
अवैध निर्माण की कार्रवाई के दौरान मौके पर नगर विकास न्यास के सचिव राकेश कुमार जायसवाल ने ‘अभय इंडिया’ को बताया कि इस क्षेत्र में करीब 140 दुकानों के आगे और पीछे अतिक्रमण हो रखे है, इन्हें भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में देरी के सवाल पर न्यास सचिव बोले कि इसमें कई तरह की तकनीकी अड़चनें आ रही थी, लेकिन अब सारी समस्या जड़ से दूर कर दी जाएगी।
आखिर चल पड़ा रसूखदारी पर जेसीबी का पंजा
- Advertisment -