








बीकानेर abhayindia.com राज्यसभा में सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा धारा 370 व 35A हटाए जाने की घोषणा के साथ ही बीकानेर में बीजेपी कार्यकर्त्ता जश्न में मशगूल हो गए। कार्यकर्ताओं ने गुलाल उडाई और जमकर आतिशबाजी भी की। शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य व जिला उपाध्यक्ष वेद व्यास के संयोजन में एक विशाल रैल्ली का आयोजन किया गया। डीजे के साथ देश भक्ति गीतों के पर नाचते गाते कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में आमजन गोकुल सर्किल से रवाना होकर नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, जोशीवाड़ा, कोटगेट, सादुल सिंह सर्किल पहुंचे जहां एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई तथा आतिशबाजी की।
जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा भाजपा ने जो कहा वो कर दिखाया। भाजपा वोट बैंक के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्रहित के लिए कदम उठा रही है। कश्मीर का भूगोल व इतिहास बदला है। अनुच्छेद 370 हटाकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिये गए वोट पर हर व्यक्ति अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। रैली में मोहन सुराणा, पाबूदान सिंह, भूपेंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा, मीना आसोपा, असद राजा, रामकुमार व्यास, हेमंत कच्छावा, रोहितास व्यास, सोनू चड्डा, सोहन सिंह, दुष्यंत तंवर, पवन सुथार, अनिल हर्ष के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आज का दिन ऐतिहासिक है : आरती आचार्य

धरणीधर मैदान में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आरती आचार्य के नेतृत्व में भाजपाइयों ने पटाख़े फोड़कर व मिठाई बांटकर जश्न मनाया। आरती आचार्य ने कहा पूरे राष्ट्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धारा 370 और धारा 35A को हटाने के निर्णय का स्वागत करते हैं। हम सभी में कुछ राजनीतिक या अन्य मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह दिन एक विशेष है जो 70 साल बाद आया है एक विधान, एक संविधान और एक प्रधान देश के लिए जरूरी है। कार्यक्रम में उपमहापौर अशोक आचार्य, दुर्गाशंकर आचार्य, किशोर आचार्य, कांता श्रीमाली, राजकुमारी मारू, अनुराधा आचार्य, शालिनी श्रीमाली, मालचंद सुथार, इंद्रा व्यास, सुशीला बोड़ा, उमा पुरोहित ने भी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
भारतीयों को किया गया गुमराह : वेदी

जम्मू कश्मीर के निर्णय पर आज नाग पंचमी के दिन आये ऐतिहासिक निर्णय को भाजपा के बीकानेर लोकसभा विस्तारक रहे मोहन लाल वेदी ने कहा कि उस वक्त की कांग्रेस सरकार ने साजिश के तहत 1954 में फारुख अब्दुल्ला के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर को अलग किया, जिसमें सिर्फ कश्मीर में अलावा दूसरे भारतीयों को हर सुविधाओं से भी गुमराह किया आज इन सब साजिशों से मुक्ति दिलाकर केंद्र ने जिस तरह से जम्मू एण्ड कश्मीर के संबंध में लिये गये ऐतिहासिक निर्णयों की सराहना की है।
भाजपा कार्यकर्ता त्रिलोकसिंह चौहान ने भी खुशी जाहिर करते हुये देश के प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किये इस निर्णय का मिठाई खिलाकर व पटाख़ें जलाकर जश्न मनाया।





