Saturday, May 4, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में ईडी के बाद आईटी की एंट्री, मंत्री के ठिकानों पर...

राजस्‍थान में ईडी के बाद आईटी की एंट्री, मंत्री के ठिकानों पर कार्रवाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के बाद अब इनकम टैक्‍स (आईटी) की एंट्री हो गई है। मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी समझे जाने वाले सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के उदयपुर स्थित कार्यालय सहिम आठ ठिकानों पर आईटी की कार्रवाई होने की खबर है। बताया जा रहा है कि मुंबई से आई टीम यहां किसी फर्म के साथ बड़े लेन-देन को लेकर जांच कर रही है।

खबर है कि आईटी टीम ने यहां फतहपुरा स्थित कार्यालय पर कार्रवाई के दौरान बाहरी दखल से बचने के लिए कार्यालय पर ताला जड़ दिया। कार्रवाई में जुटे टीम सदस्यों ने किसी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया। कार्रवाई देर शाम तक जारी रही।

आपको बता दें कि इससे पहले ईडी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित सरकारी आवास और सीकर स्थित निजी आवास पर छापा मारा था। इसके अलावा निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर छापा मारा था। इसके विरोध में कांग्रेस ने शुक्रवार को ईडी दफ्तर का घेराव भी किया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular