Sunday, April 13, 2025
Hometrendingलोकसभा चुनाव से जुड़ी ये खास बातें जानना इसलिए है आपके लिए...

लोकसभा चुनाव से जुड़ी ये खास बातें जानना इसलिए है आपके लिए जरूरी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली। देश में आम चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। रविवार को भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में संपन्न कराया जाएगा। पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होगा, जबकि आखिरी चरण के लिए 19 मई को वोट डाले जाएंगे।

चुनाव को निष्पक्षता एवं शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आयोग ने कई नए प्रयोग किए हैं। मसलन इस चुनाव में पहली बार 90 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव आयोग ने पहली बार हेल्प लाइन नंबर जारी की है, 1950 पर वोटर चुनाव संबंधी जानकारी ले सकते हैं। वोटिंग मशीन पर उम्मीदवारों की तस्वीर होगी। देशभर में 10 लाख से अधिक पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जबकि पिछली बार 9 लाख बूथ थे।

पहली बार डेढ़ करोड़ वोटरों की उम्र 18-19 साल के बीच होगी। वोटरों के लिए पहचान पत्र के लिए 11 विकल्प होंगे। मतदाता चुनाव संबंधी अपनी शिकायत मोबाइल एप के जरिए कर सकेंगे। चुनाव प्रचार में पर्यावरण को हानि पहुंचाने वाली सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular