Thursday, May 9, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में जम रहा है जर्रा-जर्रा, छह जिलों में तापमान माइनस में...बीकानेर...

राजस्‍थान में जम रहा है जर्रा-जर्रा, छह जिलों में तापमान माइनस में…बीकानेर के इस पार्क में बर्फ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर/जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के चलते जर्राजर्रा जम रहा है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते प्रदेश के छह जिलों में तापमान माइनस में चला गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने भी प्रदेश में अगले 48 घंटों में सर्दी का असर और बढ़ने की संभावना जताई है। इधर, बीकानेर में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। यहां नागणेचीजी मंदिर रोड पर मरुधर कॉलोनी स्थित एक पार्क में जगहजगह घास पर बर्फ की परत जम गई। पार्क की देखरेख में जुड़े डॉ. वी.के. मिश्रा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि शीतलहर चलने और गलनभरी सर्दी के कारण सीकर, चूरू, चित्तौडगढ़ (केवीके), माउंट आबू, फतेहपुर, जयपुर के जोबनेर में पारा माइनस में चला गया। इस साल पहली बार ऐसा हुआ जब फतेहपुर के अलावा चार और जगहों पर पारा जीरो से नीचे चला गया।

बीती रात चूरू में माइनस 2.6, माउंट आबू में माइनस 1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। इसके अलावा पिलानी, हनुमानगढ़, नागौर, भीलवाड़ा में तापमान 0 से 1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।इधर, आबू में सुबह 9 बजे तक मैदानों में बर्फ जमी नजर आई। माउंट आबू के मैदानों में और नक्की झील के किनारे बर्फ परत जमी नजर आई। जयपुर के जोबनेर में खेतों में सिंचाई के लिए लगे पानी के पाइपों में से पानी की जगह बर्फ के टुकड़े निकले। सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में घरों के बाहर खुले में बर्तनों में रखा पानी जम गया। वहीं, जैसलमेर में खेतों में लगे पाइप से निकला पानी भी जम गया।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular