Monday, May 20, 2024
Hometrendingबीकानेर : सड़क बन गई दरिया, कमला कॉलोनी से रोशनीघर चौराह तक...

बीकानेर : सड़क बन गई दरिया, कमला कॉलोनी से रोशनीघर चौराह तक फैला कीचड़…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com शहर में सफाई व्यवस्था की स्थिति बदतर है। कमला कॉलोनी के वाशिंदों के लिए तो यह दिनचर्या सी बन गई है, रोजाना क्षेत्र की गलियां दूषित कीचड़ से अट जाती है। ऐसे में घरों से निकलना भी दुभर है। रविवार को भी कमला कॉलोनी से लेकर रोशनीघर चौराह तक मुख्य सड़क पर दूषित पानी फैला रहा। इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। समीप की नालियंा-नाला ओवरफ्लो होने से दूषित पानी सड़क पर आ जाता है, आसपास के लोगों में इस बात को लेकर मलाल है कि यह समस्या आए दिन होती है लेकिन नगर निगम के पास इसका कोई स्थायी हल अभी नहीं है।

कमला कॉलोनी

कई स्थानों पर हालात…

शहर में कई स्थानों पर आए दिन नाले-नालियां जाम रहती है। फिर बात गली-मोहल्लों की हो या मुख्य मार्गों, बाजारों की, नगर निगम की उदासीनता का खमियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जगह-जगह नाले-नालियां उफान मार रहे हैं, शहर की तंग गलियों की स्थिति तो ओर बदहाल है, जहां पर नियमित सफाई होती ही नहीं, सफाई कर्मी आते हैं, तो झाडू लगाकर इतिश्री कर ली जाती है, नालियों की सफाई नियमित नहीं होती। इस कारण दूषित पानी सड़कों पर आ जाता है, इससे राहगीरों परेशानी उठानी पड़ती है। भीतरी परकोटे की स्थिति भी बदतर है। इसके बावजूद जिम्मेवार विभाग बेखबर है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular