







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में दो अलग-अलग धर्म के प्रेमी युगल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर तगड़ी बहस छिड़ी हुई है। इस मामले में हालांकि पुलिस ने लड़की का एक वीडियो शेयर करके स्थिति साफ करने की कोशिश कर दी है। इसके बावजूद बहस थमने का नाम नहीं ले रही। सोशल मीडिया पर कोई इसे लव बता है तो कोई जिहाद।
आपको बता दें कि इस मामले में लड़की ने वीडियो में कहा है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। उसके साथ लव जिहाद नहीं हुआ। वहीं, उसके परिवारजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को जबरन उठा लिया गया। लड़के ने उससे जबरदस्ती शादी की। साथ ही पुलिस पर आरोप भी लगाया कि मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
इन आरोपों के बाद पुलिस ने शादी करने वाली लड़की से संपर्क करके उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें वह सभी आरोपों को गलत बता रही है। लड़की कह रही है कि उसने धर्म परिवर्तन भी नहीं किया है। उसने कहा कि मैंने अपने मर्जी से शादी की है। झूठी राजनीति मत करो। ये कोई लव जिहाद नहीं है। हमने अपनी मर्जी से शादी की है, किसी की कोई जोर जबरदस्ती नहीं हुई है।
बहरहाल, सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर चल रहे कमेंट वॉर पर पुलिस को नजर रखते हुए सतर्कता बरतनी होगी।



