स्पोर्ट्स न्यूज़ abhayindia.com आईपीएल शुरू होने से पहले ही राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। सनसनीख़ेज़ तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर आईपीएल के 13वें सीज़न से बाहर हो गए हैं। चोट के कारण वो न सिर्फ़ आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे, बल्कि दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ से भी आर्चर नदारद रहेंगे।इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ये जानकारी दी।
ख़तरनाक गेंदबाज़ी और अपने ट्वीट को लेकर दुनिया भर में मशहूर जोफ्रा आर्चर की दाहिने कोहनी में चोट लगी है। आर्चर इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट की सीरीज खेलने अगले महीने श्रीलंका भी नहीं जाएंगे। चोट से उबरने में उन्हें अभी वक़्त लगेगा। आईपीएल का पहला मैच 29 मार्च को खेला जाएगा और तब तक उनके फिट होने की कोई संभावना नहीं है।
हालांकि राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा गया है की ” एक तेजी से रिकवरी को सुरक्षित करें, और अभी भी उन्हें इस सीजन में रॉयल्स की जर्सी में देखने की उम्मीद है।”
We’re working with the ECB to help Jofra Archer secure a speedy recovery, and still hope to see him in a Royals jersey this season.#RoyalsFamily
Posted by Rajasthan Royals on Thursday, February 6, 2020
आर्चर को राजस्थान ने 2018 में नीलामी के दौरान 7.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। ईसीबी ने कहा, आर्चर ने बुधवार को ब्रिटेन में दाहिने कोहनी का स्कैन करवाया। स्कैन में ही फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। अब वे ईसीबी मेडिकल टीम के साथ रिहैबलिटेशन की शुरुआत करेंगे। जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में रिटेन किया था और इसी वजह से ताज़ा नीलामी में उनकी बोली नहीं लगी।