





जयपुर Abhayindia.com जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जयपुर में आईपीएल के आयोजन के दौरान दर्शकों की सुरक्षा सहित आयोजन से जुड़े सभी इंतजामों के लिए समस्त निर्धारित मानदंडों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आईपीएल के आयोजन के संबंध में बैठक हुई।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दर्शकों के लिए निःशुल्क पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश दिये। जिला रसद अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को मैच के आयोजन के दौरान परोसे जाने वाले भोजन एवं अन्य खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता जांच करने एवं अस्थाई रसोईयों में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी सहयोग एवं समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा एवं बचाव की प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने एवं क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को स्टेडियम में एंबुलेंस मय प्रशिक्षित चिकित्सकीय दल की तैनाती करने, अलग-अलग स्थानों पर मेडिकल कियोस्क स्थापित करने, नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों की तैनाती करने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, दर्शकों की सघन तलाशी करने, आयोजन स्थल पर पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन वाहनों एवं यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, दर्शकों को नियमों की जानकारियों के लिए प्रचार प्रसार के लिए निर्देशित किया।
बैठक में सुरक्षा विशेषज्ञ श्री फूलचंद चौधरी ने जानकारी दी कि आईपीएल के आयोजन के लिए जिला कलक्टर के निर्देश पर पहली बार आपात कालीन स्थिति में दर्शकों के बचाव एवं निकास के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है साथ ही ब्लॉकवार निकास योजना एवं बचाव स्थल का भी चिन्हीकरण किया गया है। 24 हजार की दर्शक क्षमता वाले सवाई मान सिंह स्टेडियम में सुरक्षा के लिए लिहाज से 291 सीसीटीवी कैमरे एवं एक केंद्रीयकृत नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया।
साथ ही बैठक में जानकारी दी गई कि आईपीएल के दौरान भीड़ नियंत्रण, आपत स्थिति में बचाव कार्य सहित अन्य जरूरी व्यवस्था बनाये रखने के लिए चप्पे चप्पे पर 477 सुरक्षा गार्डाें की तैनाती की जाएगी। वहीं, अमरूदों के बाग, एसएमएस इंवेस्टमेंट सेंटर, रामबाग सर्किल पर सुबोध पार्किंग सहित विशिष्ट अतिथियों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को संपूर्ण आयोजन के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने, यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने सहित अन्य समस्त आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।
बैठक में अतिरिक्ति जिला कलक्टर मुकेश कुमार मूंड, अतिरिक्त जिला कलक्टर संतोष मीणा सहित बीसीसीआई एवं राजस्थान रॉयल्स के प्रतिनिधि, पुलिस विभाग, नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नागरिक सुरक्षा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।





