







स्पोर्ट्स डेस्क। जोस बटलर (124) के पहले आईपीएल शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को जारी लीग के 14वें सीजन के 28वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 221 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 220 रन बनाए।
बटलर ने अपनी 64 गेंदों की पारी में 11 चौके 8 छक्के लगाए। बटलर ने आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया है। वह इस लीग में शतक लगाने वाले चौथे अंग्रेज बल्लेबाज हैं। उनके पहले केविन पीटरसन, बेन स्टोक्स (2 बार) जॉनी बेयरस्टो शतक लगा चुके हैं।
The Jos Buttler show comes to an end. ?
Time to defend this, boys. ??#HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2021 | #RRvSRH pic.twitter.com/GCppj8f8j5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 2, 2021
इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 33 गेंदों पर चार चौकों एक छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली. रियान पराग 15 रनों पर नाबाद लौटे। नए कप्तान केन विलियमसन की देखरेख में खेल रही हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा, राशिद खान विजय शंकर ने एक-एक सफलता हासिल की।
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर नहीं खेल रहे हैं केन विलियमसन कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। हैदराबाद टीम मैनेजमेंट ने एक दिन पहले ही वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया था विलियम्सन को कप्तान बनाया था।



