







स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के दीवानों के लिए अच्छी खबर यह है कि क्रिकेट का रोमांच यानि इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का आगाज होने में महज कुछ ही घंटे में होने वाला हैं और उससे पहले ही IPL के 13वें सीजन के पहले मुकाबले के लिए अबू धाबी का शेख जायद स्टेडियम दूधिया रोशनी से नहाए तैयार हो गया है।
IPL के इस सीजन का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाला है। चूंकि पिछले सीजन में इन्हीं दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। इसलिए इस बार इन्हीं दोनों टीमें आगाज कर रही हैं।
शेख जायद स्टेडियम में होगा पहला मुकाबला
IPL के 13 वें सीजन का पहला मुकाबला शनिवार (19 सितंबर) को अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम के अलावा संयुक्त अरब अमीरात के दुबई और शारजाह के मैदान में अन्य मैच खेले जाएंगे।
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण इस बार दर्शकों को स्टेडियम में आकर मैच देखने की इजाजत नहीं है। IPL के फैंश टीवी के जरिए तमाम मैच का आनंद ले सकते हैं। हालांकि शेख जायद स्टेडियम में करीब 20 हजार लोग पहले मैच का आनंद उठा सकते हैं।



