Thursday, April 25, 2024
HometrendingIPL-2020 : पहला मैच CSK जीता, रोहित ने बताया आखिर कहां हो...

IPL-2020 : पहला मैच CSK जीता, रोहित ने बताया आखिर कहां हो गई गलती, धोनी दिखे बदले अंदाज में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

स्पोर्ट्स डेस्क : IPL-2020 के ओपनिंग मुकाबले में CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) से पांच विकेट से हारने के बाद MI (मुंबई इंडियंस) के कप्तान रोहित शर्मा निराश दिखे। उन्होंने साफ कहा कि उनके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

रोहित ने कहा हमारे किसी भी बल्लेबाज ने हमारे लिए वैसे नहीं किया जैसा कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डु प्लेसिस और रायुडू ने किया। चेन्नई सुपर किंग्स लास्ट के ओवेरों में अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन हमारे लिए सीखने के लिए काफी कुछ था। हम सभी वास्तव में अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं, यह इस टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहते हैं। इस खेल से हमने कुछ गलतियां कीं लेकिन उनसे सीखने को भी मिला।

धोनी दिखे बदले अंदाज में : एमएस धोनी 437 दिन के बाद क्रिकेट खेलने उतरे. वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइन के बाद धोनी ने आईपीएल 2020 में वापसी की। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन उनकी फिटनेस अब भी किसी युवा खिलाड़ी को टक्कर देते हुए दिखती है। एमएस धोनी के कंधे और हाथ पहले से भी ज्यादा मजबूत दिखे. धोनी ने बताया कि वो लॉकडाउन के दौरान काफी ज्यादा वर्कआउट करते थे. एमएस धोनी ने बतौर कप्तान और विकेटकीपर भी अपनी टॉप फॉर्म दिखाई।

रोहित ने कहा उम्मीद है कि हम गलतियों को सुधारेंगे और अगले गेम में होशियार बनेंगे। लोगों को हमसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होती है। हम यह जानते हैं। मुझे उम्मीद है कि चीजें जल्द ही बेहतर हो जाएंगी। हमें पिचों के अनुकूल होने की जरूरत है, यह ओस आने के बाद बेहतर हो जाएंगी। आपको अंतराल पर हिट करने और खेल के उस हिस्से पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। विपक्ष आपपर वार कर सकता है। यह समझने की जरूरत है कि हमें क्या करना है।

हम आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 162 रन बनाए थे। मुंबई की ओर से डीकॉक ने 33, सौरव तिवारी ने 42 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही। मुरली विजय और शेन वॉटसन जल्दी आऊट हो गए। लेकिन फाफ डु प्लेसिस और अंबाति रायुडू ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को जीत दिला दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular