







स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 25वें मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बागडोर में चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
इस मैच में विराट के धुरंधरों ने धोनी के शेरों को 37 रनों से पटखनी देकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने विराट कोहली के नाबाद 90 रन की बदौलत इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ निर्धारित ओवरों में चार विकेट पर 169 रन बनाए।
उनके लिए सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने 33 रन और शिवम दुबे ने नाबाद 22 रन बनाए। आरसीबी से मिले 170 रनों के लक्ष्य के जबाव में चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम निर्धारित ओवरों में 132 रन ही बना सकी। बैंगलोर की तरफ से तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस ने 19 रन देकर तीन विकेट जबकि स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने 16 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।



