Friday, May 3, 2024
Hometrendingसिस्टर निवेदिता में हुआ अंतर महाविद्यालय महिला शतरंज मुकाबला का आगाज

सिस्टर निवेदिता में हुआ अंतर महाविद्यालय महिला शतरंज मुकाबला का आगाज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय महिला शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ सिस्टर निवेदिता कन्‍या कॉलेज में उप जिला शिक्षा अथिकारी खेलकूद अनिल बोड़ा के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर बोड़ा ने कहा कि खिलाड़ियों में खेल भावना के साथ जीतने का जज्बा भी होना चाहिए। यह खेल हमें एकाग्रता के साथ-साथ धैर्य की साख भी देता है। विश्वविद्यालय के ऑब्जरवर छींपा ने कहा कि जो भी खिलाड़ी आज यहां जीतेगा उसे हारे हुए के प्रति भी सम्मान का भाव रखना चाहिए क्योंकि जो आज जीता है वह कल हार भी सकता है।

विशिष्ट अतिथि उषा उपाध्याय ने कहा कि आप लड़की होकर लड़ रही हैं तो सदैव उत्साह के साथ खेलें। प्राचार्य डॉ रीतेश व्यास ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हनुमानगढ़, चुरू, सरदारशहर, सुजानगढ और बीकानेर की कुल सात टीमों ने भाग ले रहे हैं और सात अन्य कॉलेज के विद्यार्थी ट्रायल राउंड मे प्रतिभागियों के रूप में शामिल हुए।

डॉ श्यामा पुरोहित ने बताया कि आज राजकीय महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय महाविद्यालय बीकानेर की टीम विजयी रही और एसबीडी राजकीय महाविद्यालय सरदारशहर चुरू उपविजेता रही। टीम इवेंट के समापन सत्र में अन्तरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट मोनिका जाट और खेल प्रशिक्षक किशन पुरोहित ने विजेताओं को मेडल और प्रणाम पत्र देकर हौसला बढ़ाया। विश्वविद्यालय के टीम मैनेजर हितेन्द्र मारू ने बताया कि कल 13 तारीख को एकल राउंड की प्रतियोगिता होगी। उद्घाटन के दौरान सुषमा व्यास, बिशनाराम गोदारा, आशीष पुरोहित, अजय सेवग, सरोज स्वामी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular