Sunday, January 5, 2025
Hometrendingइन्टैक इण्डिया हेरिटेज क्विज-2024 प्रतियोगिता संपन्‍न, विजेताओं को मिले पुरस्‍कार

इन्टैक इण्डिया हेरिटेज क्विज-2024 प्रतियोगिता संपन्‍न, विजेताओं को मिले पुरस्‍कार

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com ‘इन्टेक’’ बीकानेर चैप्टर की ओर से ‘‘इन्टैक इण्डिया हेरिटेज क्विज-2024’’ प्रतियोगिता स्थानीय सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी गंगाशहर में आयोजित की गई। इन्टेक के कन्‍वीनर पृथ्वी राज रतनू ने बताया कि रमेश इंग्लिश स्कूल, जीसस एण्ड मेरी सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, महारानी किशोरी देवी गर्ल्स स्कूल, सोफिया सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल तथा सेठ तोलाराम बाफना ऐकेडमी के कुल 54 बच्चों ने भाग लिया। इस क्व्जि प्रतियोगिता के प्रथम चरण में आयोजित परीक्षा में पर्यवेक्षकों द्वारा जांच परख के बाद चार टीमों का चयन मौखिक परीक्षा के अंतिम चरण बाबत चयन हुआ।

रोटरी क्लब के पी.डी.जी. और इन्टेक के को कन्‍वीनर अरूण प्रकाश गुप्ता द्वारा घोषित अंतिम परिणाम के अनुसार महारानी किशोरी देवी गर्ल्स स्कूल की टीम की कंचन कंवर तथा शैलजा राठौड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीसस एण्ड मेरी हायर सेकेंडरी स्कूल के रैयान्स पुरोहित तथा दिव्यांस शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता को रोटरी के अध्यक्ष सुनील सारड़ा तथा इण्टेक के कन्‍वीनर पृथ्वी राज रतनू द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। उपविजेता प्रतिभागी छात्रों को रोटरी के एस. एस. जांगिड़, सुनील बांठिया तथा ओ.पी. शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। सेठ तोलाराम बाफना स्कूल तथा रमेश स्कूल को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बाफना स्कूल की तरफ से जितेन्द्र शर्मा द्वारा स्वागत उद्बोधन देकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

इन्टेक का उद्देश्‍य भारतीय इतिहास तथा विरासत का महत्व पर प्रकाश डालते हुए हमारी युवा पीढी को इसके महत्व से पृथ्वी राज रतनू ने अवगत कराया। इस प्रतियोगिता का देश व्यापी महत्व बताया। प्रत्येक प्रतिभागी को सम्मान पत्र देकर प्रोत्‍साहित किया। इन्टेक द्वारा सेठ तोलाराम बाफना स्कूल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष और ओरल कंपीटिशन के संयोजक रोहित बोड़ा को सम्मान पत्र भेंट किया गया।

प्रतियोगिता के प्रारंभिक निर्णायक दिनेश आचार्य, डा. एम. एल जांगिड़ तथा आर. के. बालेचा रहे। दूसरे चरण में डॉ. रितेष व्यास तथा तथा आर.के. बालेचा निर्णायक रहे। रोटरी क्लब बीकानेर की तरफ से मनमोहन कल्याणी, घनश्‍याम कोठारी, सुनील गुप्ता, राजेन्द्र सोनावत, प्रवीण गुप्ता तथा रमेश कुमार शर्मा ने भी भागीदारी निभाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular