Thursday, May 2, 2024
Hometrendingबीकानेर मंडी में बारिश से खराब हुए अनाज की जांच और नियमानुसार...

बीकानेर मंडी में बारिश से खराब हुए अनाज की जांच और नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अभय इंडिया की खबर का असर

बीकानेर कृषि मंडी परिसर में पानी में बह गई मूंगफली, देखें वीडियो

बीकानेर Abhayindia.com बारिश को दृष्टिगत रखते हुए जिले की सभी अनाज मंडियों में अनाज की समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा बारिश के कारण अनाज मंडियों में हुए नुकसान की तत्काल जांच करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) तथा कलक्ट्रेट की सामान्य शाखा प्रभारी अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार बीकानेर सहित बज्जू, लूणकरणसर, खाजूवाला, नोखा और श्रीडूंगरगढ़ की मंडियों के सचिवों को इस संबंध में तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए गए। साथ ही सभी उपखण्ड अधिकारियों को भी अपनेअपने क्षेत्र की अनाज मंडियों में अविलम्ब निरीक्षण करते हुए इन निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

शर्मा ने बताया कि जिले की विभिन्न अनाज मंडियों में बारिश के कारण किसानों के अनाज खराब होने की जानकारी मिली। मौसम विभाग द्वारा पूर्व में बारिश की चेतावनी दी गई थी, फिर भी समुचित व्यवस्था के अभाव में कुछ स्थानों पर मंडी में किसानों की फसल खराब होने की सूचना प्राप्त हुई। इसके मद्देनजर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

संयुक्त निदेशक (कृषि विपणन) शशि शेखर शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशों की अनुपालना में सभी उपखण्ड अधिकारियों द्वारा अपनेअपने क्षेत्रों की मंडियों का गुरुवार को निरीक्षण किया तथा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबश्तों की जांच की गई।

बीएसएनएल में आधार केंद्र का हुआ शुभारंभ

बीकानेर। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएलएनएल ) द्वारा गुरूवार को आधार केन्द्र प्रारम्भ किया गया। बीएसएनएल के कचहरी परिसर स्थित तार घर भवन के उपभोक्ता सेवा केंद्र में बीकानेर जोन के महाप्रबंधक एन राम तथा मेसर्स श्री कृष्णा केबल नेटवर्क की प्रोपराइटर द्रोपती पारीक ने फीता काटकर आधार केन्द्र का उद्घाटन किया।

महाप्रबंधक राम ने बताया कि बीकानेर में उपभोक्ताओं को आधार कार्ड बनवाने में आ रही समस्याओं को देखते हुए बीएसएनएल ने अपने सभी उपभोक्ता सेवा केंद्रों में आधार केंद्र खोलने का निर्णय लिया है जिसमें श्रीडूंगरगढ़ में पिछले माह आधार काउंटर शुरू किया जा चुका है तथा इसी क्रम में बीकानेर में गुरूवार को दो काउंटर और खोले गए हैं। लूणकरणसर व नोखा में भी आधार काउंटर इसी माह शुरू कर दिए जाएंगे। उपभोक्ता इन केन्द्रों पर नया आधार कार्ड या अपने वर्तमान आधार कार्ड को अपडेट करवा सकते हैं।

महाप्रबंधक ने बताया कि कोरोना संक्रमण आशंकाओं के मद्देनजर वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा देने के लिए मॉडेम की रेट को 4000 रुपये से घटाकर 2100 रुपये कर दिया गया है ताकि उपभोक्ता सस्ती दरों पर नए फाइबर कनेक्शन से जुड़ सकें। नए कनेक्शन की बुकिंग के लिए उपभोक्ता 7014398239 पर कॉल कर सकते है अथवा बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केंद्र पर संपर्क कर सकता है। ये सेवाएं मेसर्स श्री कृष्णा केबल नेटवर्क बीएसएनएल के चैनल पार्टनर द्वारा दी जा रही है। यह चैनल पार्टनर बीकानेर सिटी में फाइबर पर हाई स्पीड इंटरनेट की सेवा प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रचालन ओ पी खत्री, उप महाप्रबंधक बृजेश कटारिया, सहायक महाप्रबंधक इन्द्र सिंह, उपभोक्ता सेवा केंद्र के उप मंडल अभियंता जितेंद्र चिनिया व श्री कृष्णा केबल नेटवर्क से रवि पारीक, आधार ऑपरेटर भंवर लाल खीचड़, मोनिका रामचंदानी व बीएसएनएल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

चार मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर चार मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं।

औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि नोखा स्थित श्री चैधरी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 10 जनवरी को एक दिन के लिए तथा लूणकरणसर स्थित सारा मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर 10 से 11 जनवरी दो दिवस के लिए निलंबित किया गया हैं। इसी प्रकार नोखा स्थित श्री बालाजी मेडिकल स्टोर तथा घड़सीसर स्थित सिद्धेश्वरी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 10 से 14 जनवरी तक पांच दिवस के लिए निलंबित किया गया है।

विभिन्न योजनाओं में ऋण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

बीकानेर। राजस्थान अनुसूचित जाति, जन जाति वित एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड द्वारा स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओ मे ऋण देने के लिए आवेदन करने की तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाई गई है।

अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक एलडी पंवार ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी, अन्य पिछड़ा वर्ग एवम् विशेष योग्यजन वर्ग के व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए हैं। सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के महिला समृद्धि योजना एवं लघु साख वित्त योजना हेतु 0.60 लाख, लघु व्यवसाय ग्रामीण योजना 0.50 लाख, महिला अधिकारिता योजना एवं लधु व्यवसाय शहरी योजना हेतु 1 लाख, ऑटो रिक्शा सवारी योजना 3 लाख, जीप टैक्सी, शिफ्ट डिजाइर, एक्सेंट, इसी प्रकार के अन्य सभी वाहन हेतु 10 लाख, शिक्षा ऋण (हेतु 10 लाख(कोर्स अनुसार) ,इलेक्ट्रिक बैटरी चालक रिक्शा हेतु 1.5 लाख, ट्रैक्टर मय ट्रोली हेतु 7 लाख, कृषि आधारित लघु व्यवसाय योजना (सोलर लाईट एवं कृषि कार्य) हेतु 5 लाख एवं बकरी पालन हेतु 0.20 लाख के ऋण हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। प्रार्थी की आय शहरी क्षेत्र में 60,120 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 54,300 रुपए वार्षिक होने पर दस हजार रुपए तक अनुदान देय है। ’राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम’ के अन्तर्गत महिला समृद्धिध्लघु साख वित्तध्महिला किसानध्शिल्प समृद्धिध्लघु व्यवसाय ग्रामीण योजना हेतु 0.50 लाख, लघु व्यवसाय शहरी योजना हेतु 1.00 लाख, लघु व्यवसाय योजना 5.00 लाख, कृषि आधारित लघु व्यवसाय योजना (सोलर लाईट एवं कृषि कार्य) हेतु 5 लाख, जीप टैक्सी (कोटेशन के अनुसार) हेतु 10 लाख तक इसी प्रकार के अन्य सभी वाहन , डेयरी योजना 2 लाख, ऑटो रिक्शा सवारी योजना 3 लाख, इलेक्ट्रीक बैटरी चालक रिक्शा हेतु 1.5 लाख, ट्रैक्टर मय ट्रोली हेतु 7 लाख एवं बकरी पालन हेतु 0.20 लाख के ऋण हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। इसके लिए प्रार्थी की आय शहरी क्षेत्र में 60,120 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 54,300 तक 10,000 रुपए अनुदान देय होगा ।

पवार ने बताया कि ’राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत’ ईलेक्ट्रीक बैटरी चालक रिक्शा हेतु 1.5 लाख, ऑटो रिक्शा सवारी योजना 3 लाख, ट्रैक्टर मय ट्रोली हेतु 7 लाख, जीप टैक्सी,शिफ्ट डिजाइर,एक्सेंट,इसी प्रकार के अन्य सभी वाहन हेतु 10 लाख एवं कृषि आधारित लघु व्यवसाय योजना (सोलर लाईट एवं कृषि कार्य) हेतु 5 लाख के ऋण हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। इन योजनाओं में प्रार्थी की आय शहरी क्षेत्र में 60,120 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 54,300 तक 10,000 रुपए अनुदान देय होगा। ’राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वित्त एवं विकास निगम के अन्तर्गत’ वार्षिक आय 1.50 लाख तक छोटे व्यवसाय, कारीगर,व्यावसायिक संगठन योजना हेतु 0.80 लाख, न्यू स्वर्णिमा योजना (महिलाओं के लिए) हेतु ऋण 0.80 लाख, लघु वित्त (माइक्रो फाइनेंस) योजना हेतु 0.50 लाख, महिला समद्धि योजना (महिलाओं के लिए) हेतु ऋण 0.60 लाख,लघु ऋण व्यक्तिगत योजना हेतु 0.60 लाख के ऋण एवं वार्षिक आय 1.50 लाख से 3 लाख तक छोटे व्यवसाय, कारीगर व्यावसायिक संगठन योजना हेतु 1 लाख, न्यू स्वर्णिमा योजना (महिलाओं के लिए) हेतु ऋण 1.00 लाख, महिला समद्धि योजना (महिलाओं के लिए) हेतु ऋण 0.80 लाख, लघु ऋण व्यक्तिगत योजना हेतु 0.80 लाख के ऋण हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। इसी प्रकार ’राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम’ के अन्तर्गत ऋण हेतु दिव्यांगजन स्वावलम्बन योजना में ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। योजना में 50,000 रुपए अनुदान देय है।

उन्होंने बताया कि ऋण लेने के इच्छुक आवेदक द्वारा अपनी स्वंय की एसएसओ आईडी के माध्यम से वेब पोर्टल अनुजा निगम पर स्वंय एवं ईमित्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। आवेदक द्वारा ऑनलाईन ऋण आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वार्षिक आय प्रमाण पत्र,बी.पी.एल, किसी भी बैंक से ऋण नहीं होने का स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र एवं विशेष योग्यजन हेतु विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र स्कैन कर संलग्न करने होंगे। आवेदक द्वारा जन आधार से स्वयं का बैंक खाता लिंक होना भी अनिवार्य है।

राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एशोसिएशन का सम्मेलन स्थगित

बीकानेर। राजस्थान एकाउन्टेन्ट्स एशोसिएशन जिला शाखा बीकानेर का 09 जनवरी 2022 रविवार को स्थानीय रानी बाजार स्थित रिद्धि सिद्धि पैलेस में आयोजित किया जाने वाला नव वर्ष स्नेह मिलन एवं जिला अधिवेशन कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।

संगठन के जिला अध्यक्ष श्रीलाल भाटी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी नई कोरोना गाईड लाईन की वजह से यह कार्यक्रम स्थगित गया है। राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधो में छूट मिलने के बाद नई तारीख का निर्धारण संगठन स्तर पर कर कार्यक्रम आयोजित कराया जायेगा।

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular