









बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कलक्टर कुमारपाल गौतम ने बुधवार सुबह फड़बाजार में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान एक सफाई निरीक्षक बुलाकी को सस्पेंड कर दिया।
लोगों की शिकायतें सुनने के बाद कलक्टर कुमारपाल ने मौके पर मौजूद निरीक्षक बुलाकी को खूब खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि हीरो बनकर घूमते हो, तुम्हारे बहुत चर्बी चढ़ गई है। निरीक्षक हाथ जोड़कर अपनी सफाई देने लगा तो कलक्टर ने दो टूक कह दिया कि तुम सस्पेंड हो और अब घर जाओ।
बीकानेर : जेईएन और निरीक्षक पर गिरी गाज, कलक्टर ने किया सस्पेंड
मनी लॉड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा से ईडी में पूछताछ, 8 बजे तक होगी…
कार्यालय में जाने से रोका तो कांग्रेेस नेता धरने पर बैठ गई, आखिरकार….





